• Sunday, 20 April 2025
राजोपुरम में भव्य शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा, निकली कलश यात्रा

राजोपुरम में भव्य शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा, निकली कलश यात्रा

stmarysbarbigha.edu.in/

शेखपुरा।

शेखपुरा नगर परिषद के पॉश इलाके के रूप में अपनी पहचान बना चुके राजोपुरम कालोनी की खूबसूरती में आज चार चांद लग गया। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से सटे इस मुहल्ले के लोगों ने जन सहयोग से शिव मंदिर का निर्माण कर मुहल्ले ही नही शहर की खूबसूरती बढ़ा दी है।आज शुभ 9 बजे सैकड़ों की संख्या में पुरुषों, महिलाओं और कुमारी कन्यायों ने कलश यात्रा निकाल कर मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की शुरुआत किया।

कलश यात्रा में मुहल्ले बासियों ने हाथी ,घोड़ा ,ऊंट,कार एबम मोटर साइकिल जुलुश निकाल कर शहर में शांति के लिए भगवान शिव से बिनती की।

कलश यात्रा राजोपुरम से निकाल कर कटरा चौक,बी आई पी रोड होते हुए बाईपास से अरघौति पोखर से जल उठाकर गिरिहिंडा होते हुए राजोपुरम पहुंची।

इस संबंध में बताया गया है कि अगले चौबीस घण्टे तक रामधुनी होगी और 17 फरबरी को मंदिर का लोकार्पण और शिव-पार्वती , बजरंगबली, गणेश भगवान की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा होगा तथा प्रसाद वितरण किया जायेगा।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From