 
                        
        शिव मंदिर में पूजा पर धार्मिक न्यास बोर्ड का प्रतिबंध, तेजी से बढ़ रहा है कोरोना, रहिए सावधान
 
            
                शेखपुरा
बिहार सरकार के धार्मिक न्यास बोर्ड के द्वारा शिव मंदिर में भीड़ लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। श्रद्धालुओं के शिव मंदिर पर आने और पूजा पाठ करने पर प्रतिबंध है। धार्मिक न्यास बोर्ड के इस प्रतिबंध के बाद शिव मंदिर में भीड़ नहीं लगेगी। हालांकि शिव मंदिर में पूजा-अर्चना का काम मंदिर के पुजारी नियमित रूप से करते रहेंगे।

 
                                
                                
                                                
इसकी जानकारी देते हुए जिलाधिकारी इनायत खान ने बताया कि धार्मिक न्यास बोर्ड के आदेश का पालन करना सभी की जिम्मेदारी है। कोरोना महामारी में सभी को सुरक्षित रखने के लिए सभी को जागरूक होना पड़ेगा। यह तेजी से बढ़ रहा है। सभी प्रशासन को इसके लिए अलर्ट कर दिया गया है। लोगों जागरुक किया जा रहा है। सामाजिक दूरी बनाकर ही हम इस लड़ाई में जीत सकते हैं। लोग मास्क पहनकर ही घरों से निकले। उन्होंने कहा कि शिव मंदिर में पूजा पर प्रतिबंध लगाया गया है।

इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            