• Sunday, 05 May 2024
शिवभक्तों ने निकाली भगवान की झांकी, गाँव में ओम नमः शिवाय से गूंजाशिवभक्तों ने निकाली भगवान की झांकी, गाँव में ओम नमः शिवाय से गूंजा

शिवभक्तों ने निकाली भगवान की झांकी, गाँव में ओम नमः शिवाय से गूंजाशिवभक्तों ने निकाली भगवान की झांकी, गाँव में ओम नमः शिवाय से गूंजा

DSKSITI - Small

बरबीघा

बरबीघा प्रखण्ड अन्तर्गत धरसेनी गाँव में शुक्रवार को महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर भगवान शिव की झांकी के साथ ही गाँव में भव्य शोभायात्रा निकाली। पिछले पाँच वर्षों से चेरों निवासी मदन सिंह की मदद से इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजन की जा रही है। इसके अलावा जगह-जगह ओम नमः शिवाय की गूंज सुनाई देती रही। शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर्व होने के कारण गाँव के सभी शिव मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए सुबह से ही भक्तों की कतार लगी रही।

DSKSITI - Large


सभी देवालयों में भगवान शिव शंकर का हवन पूजन के साथ ही महाप्रसाद के रूप में भंडारा का आयोजन किया गया। भक्तगण भगवान शिव शंकर का उपवास रखकर मंदिरों में भजन कीर्तन व मंत्रो का जाप करते दिखे। सुबह से देर शाम तक मंदिरो में रौनकता बनी रही। गाँव के सभी शिव मंदिर में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया। महाशिवरात्रि के अवसर पर विषेश पूजा अर्चना की गई तथा प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों की अच्छी खासी भीड़ लगी रही। हिन्दू मान्यता के अनुसार महाशिवरात्रि के पर्व का विशेष महत्व देखा गया है। सच्चे मन से भगवान शिव की पूजा अर्चना करने से भक्तो की मनोकामना पूरी होती। मौके पर दिनेश कुमार, रंजय कुमार, संजय सिंह, सौरभ कुमार, धनंजय कुमार, अविनाश कुमार एवं अन्य ग्रमीण शामिल हुए।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like