 
                        
        मकदूम शाह सोयैब रहमतउल्ला अलैह का दो दिवसीय उर्स संपन्न
 
            
                मकदूम शाह सोयैब रहमतउल्ला अलैह का दो दिवसीय उर्स संपन्न
शेखपुरा।
बृहस्पतिवार को शहर बड़ी दरगाह स्थित मकदूम शाह सोयैब रहमतउल्ला अलैह का 619 वां दो दिवसीय उर्स मेला संपन्न हुआ। इस बाबत उर्स मेला के अयोजन कमिटी के खादिम हाजी मुमताज ने बताया कि मेला आयोजन कमिटी द्वारा इस दो दिवसीय मेला के दौरान मेला स्थल पर रोशनी , पानी ,आदि की पुख्ता व्यवस्था की गई थी।

 मेले में पहुंचे जायरीनों का खास ख्याल रखा गया। सैकड़ों जायरीनों ने मकदूम शाह के मजार पर चादर पोशी की। मेले में कब्बाली का भी कार्यक्रम कोरोना के गाइड लाइन का अनुपालन करते आयोजित किया गया था। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक विजय सम्राट यहां पहुंचकर  मजार पर चादरपोशी की। साथ ही शेखपुरा विधानसभा को शांति बनाए रखने की दुआ मांगी। इस मौके पर उनके साथ राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सोनू साव, प्रधान महासचिव विजय यादव सहित अन्य मौजूद थे।
                    स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ
 
                                
                                
                                                शेखपुरा।
जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ लेने वाले छात्र छात्राओं के लिए परामर्श जारी किया है।परामर्श के अनुसार लोगों को छात्र छात्राओं को इस योजना का लाभ लेने के लिए बिचौलियों के चक्कर में नहीं पडने की सलाह दी है। बताया गया कि सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त तकनीकी शिक्षण संस्थानों में नामांकन के बाद ही इस योजना का लाभ छात्र छात्राओं को मिलेगा । इसके लिए छात्र छात्राओं को इंजियारिंग और मेडिकल कॉलेजों में नामांकन के पूर्व उस महाविद्यालय की वैधता की जांच करने का की सलाह दी है।
साथ ही इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में नामांकन करने वाले छात्र छात्राओं को बिहार के शिक्षण संस्थानों से बारहवीं की परीक्षा पास करना अनिवार्य है। अधिकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मान्यता के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए लोग सरकार के सात निश्चय पोर्टल पर भी जा सकते हैं। साथ ही इसे लेकर छात्र-छात्राएं जिला निबंधन और परामर्श केंद्र पर आकर भी शिक्षण संस्थानों के बारे में जानकारी ले सकते हैं। सरकार के सात निश्चय के तहत अधिक से अधिक छात्र छात्राओं को इस योजना का लाभ दिया जाना है । इस योजना के लाभ के लिए छात्रों को आवेदन करने को कहा जा रहा है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            