 
                        
        शराबबंदी वाला बिहार: अब फ्रूटी वाले पैक में मिल रही है विदेशी शराब
 
            
                शराबबंदी वाला बिहार: अब फ्रूटी वाले पैक में मिल रही है विदेशी शराब
 
                                
                                
                                                अभी तक टेट्रा पैक विदेशी शराब के नहीं हुई है बरामदगी
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
             
	        
पुलिस कहती है कि नहीं है ऐसी कोई जानकारी इस मामले में स्थानीय पुलिस से बातचीत में यह पता चला कि उनके पास फ्रूटी जैसे टेट्रा पैक में विदेशी शराब बिकने की जानकारी नहीं है । बताया कि इस विषय पर भी पुलिस गंभीरता से काम करेगी और शराब तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। नकली विदेशी शराब होने के बात इस मामले में जानकारी अभी बताते हैं कि टेट्रा पैक के माध्यम से नकली विदेशी शराब की बिक्री की बात सामने आ रही है। कई शराब तस्कर नकली विदेशी शराब बनाकर टेट्रा पैकिंग कर उसे बेचते हैं । हरियाणा, राजस्थान इत्यादि के निर्मित होने की बात कह कर विभिन्न विदेशी शराब के ब्रांड की बिक्री की जा रही है और यह जानलेवा भी हो सकता है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            