 
                        
        देखिए बिहारी जुगाड़: बांस से गांव में बिजली आपूर्ति ऐसे कर रहे युवा
 
            
                शेखपुरा
बिहार के लोग जुगाड़ टेक्नोलॉजी के लिए देश और दुनिया में जाने जाते हैं। बिहार के लोगों के इसी जुगाड़ टेक्नोलॉजी ने बिहारी प्रतिभा को अक्सर पहचान दी है परंतु यहां बिहारी टेक्नोलॉजी एक अलग तरह से ही सामने आ रही है। दरअसल गांव के लोग बिहारी टेक्नोलॉजी जुगाड़ लगाकर पूरे गांव की बिजली बहाल रखी है। ऐसा गांव वालों ने बिजली मिस्त्री के द्वारा बिजली व्यवस्था दुरुस्त नहीं किए जाने की वजह से जुगाड़ लगाकर किया है।

क्या है पूरा मामला
दरअसल यह पूरा मामला शेखपुरा जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत चितौरा गांव का है। चितौरा गांव के ट्रांसफार्मर से बिजली की आपूर्ति ट्रांसफार्मर में बिजली सप्लाई संयंत्र में चिंगारी फेंके जाने की वजह से बाधित हो रही थी। गांव में बिजली नहीं आ रही थी। बिजली मिस्त्री से संपर्क किए जाने पर पैसे की मांग की गई और तभी बनाने का भरोसा दिया गया। गांव के लोग जब बिजली मिस्त्री को पैसे देने से इंकार कर दिए तब बिजली व्यवस्था बहाल नहीं की गई। फिर गांव के लोगों ने बिहारी टेक्नॉलॉजी लगाया और 11000 उच्च क्षमता के बिजली तार से जिस ट्रांसफार्मर में बिजली की आपूर्ति होती थी वहां पर बांस लगाकर बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी। गांव के युवक गुलशन, राजेश, रमेश इत्यादि ने बताया कि यह खतरनाक हो सकता था परंतु गांव के लोग अंधेरे में ना रहे इसके लिए कुछ युवकों ने यह जुगाड़ लगाया है। दरअसल बांस लगाने से जहां स्पार्किंग हो रही थी वह बंद हो गई। अब गांव में बिजली आपूर्ति बहाल हो गई। उधर इस संबंध में सहायक अभियंता सूरज कुमार ने बताया कि गांव वालों के द्वारा उनसे संपर्क नहीं किया गया है। शीघ्र ही बिजली व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया जाएगा
                                                        
                                
                                     
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            