 
                        
        बस में ठोक दिया स्कॉर्पियो, B.Ed की परीक्षा देने आ रही छात्रा जख्मी
 
            
                चेवाड़ा
शेखपुरा जिले के चेवाड़ा के अस्थावां में मंगलवार की सुबह एक भयानक हादसा हुआ। इस हादसे में एक स्कॉर्पियो ने आगे जा रही बस में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में B.Ed की परीक्षा देने जा रही दो छात्रा सहित अभिभावक जख्मी हो गए । दोनों का इलाज किया जा रहा है।
इस संबंध में मिली जानकारी में बताया गया कि जमुई से बीएड की परीक्षा देने के लिए दो छात्राएं अपने अभिभावक के साथ स्कॉर्पियो से आ रही थी। दोनों का परीक्षा बरबीघा में होना था। तभी आगे आ से जा रहे बस में स्कार्पियो चालक ने तेज रफ्तार की वजह से पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें यह हादसा हो गया।
 
                                
                                
                                                अस्थावां गांव है रेड जोन
अस्थावां गांव के पास ही यह हादसा हुआ है। इस गांव को रेड जोन माना जाता है। बताया जाता है कि तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बस में टक्कर मार दी। जिससे दोनों छात्राएं जख्मी हो गई। छात्राओं का इलाज स्थानीय स्तर पर किया जा रहा है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            