 
                        
        संत मेरी स्कूल का तीन दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
 
            
                बरबीघा।
स्कूल के बार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का गुरुवार को शुभारंभ हो गया। यह प्रतियोगिता 24 नवंबर तक चलेगी। संत मेरी स्कूल के इस बार्षिक प्रतियोगिता का उदघाटन जिला खेल प्रभारी प्रमोद चौधरी ने किया।
यह प्रतियोगिता विद्यालय स्तर पर चार-हाउस व्हाइट हाउस, रेड हाउस, ग्रीन हाउस, ब्लू हाउस के बीच होंगे ।
इस प्रतियोगिता में रेस -डिस्कस थ्रो, शाट पुट थ्रो, बॉल थ्रोइंग ,हाई जम्प, लॉग जम्प, कन्ट्री प्ले, स्वीट कलेक्शन, सैक रेस,स्लो साईकिल रेस,वाटर पासिंग,रिले,लेमन रेस,रोप पूलिंग आदि है ।
प्रथम दिन के प्रतियोगिता में जूनियर किड्स बालिका वर्ग के स्वीट कलेक्शन में स्वर्ण पदक आयना, शहज़ाद, रजत, अमृता राज ने हासिल की। कांस्य पदक पे तन्नु कुमारी को मिला।
बॉल थ्रोइंग सब-जूनियर बालक वर्ग में स्वर्ण पे अनमोल कुमार , रजत अंशु कुमार तथा कांस्य पे हिमांशु कुमार ने कब्जा जमाया।
100मीटर रेस जूनियर किड्स बालिका वर्ग में स्वर्ण पदक अंजनी कुमारी,रजत सुहाना कुमारी ने अपने नाम किया जबकि कांस्य प्रियांशी, सौर्य की झोली में गया। शॉट पुट सिनियर बालिका वर्ग में स्वर्ण पे प्रिया,रजत आकांक्षा राज और कांस्य पे रितिका कुमारी ने कब्जा जमाया। शार्ट पुट सीनियर बालक वर्ग में स्वर्ण पदक सुन्दरम कुमार,राजत मृत्युंजय कुमार तथा कांस्य पदक आशुतोष कुमार के नाम रहा।
 
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!



 
                                                                                                                                            