 
                        
        एक्सेलेंस कॉन्वेंट स्कूल में बैंक के नाम पर फ्रॉड से बचने के बताए गए उपाय
 
            
                बरबीघा।
एक्सेलेंस कॉन्वेंट विद्यालय में गुरुवार को समारोह आयोजित कर भ्रष्टाचार मिटाओ, नया भारत बनाओ मिशन चलाया गया।
यूनियन बैंक के द्वारा सतर्कता-जागरूकता अभियान 2018 के अंतर्गत बैंक सेक्टर के नाम पर आम लोगों के साथ हो रहे फ्रॉड से बचने के सुझाव दिए गए।
यूनियन बैंक शेखपुरा के शाखा प्रवन्धक बिपिन कुमार ने बताया कि बैंकिंग सिस्टम का जानकारी होना तथा सेक्यूरिटी पिन, ओ टी पी इत्यादि को गुप्त रखना सख्त जरूरी है। कुछ भी गलती हो जाने पर शाखा को तुरंत जानकारी देना ज्यादा अहम है, ना कि चुप-चाप बैठ जाना चाहिये।
विद्यालय के निर्देशक शत्रुघ्न कुमार ने बैंक के नाम पर हो रहे फ्रॉड से बचाव के लिए बताया कि खुद की सतर्कता फ्रॉड से बचने एक कामयाब उपाय है।
समारोह में बैंक से सम्बंधित क्विज कॉम्पिटिशन का भी आयोजन पूरे विद्यालय स्तर पर किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर राज अमृतांशु, दूसरे स्थान पर अभिनव कुमार तथा तीसरे स्थान पर पारस प्रभात को पुरस्कृत किया गया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक ई० पिंकेश आनंद, यूनियन बैंक के शाखा मैनेजर बिपिन कुमार, शाखा कैशियर चंदन कुमार के साथ बच्चों को पुरष्कृत कर उदाहरण देते हुए बच्चों को बैंक के नाम पर होने वाले फ्रॉड से बचने के ढेर सारे गूढ़ रहस्य साझा कीये।
 
                                
                                
                                                ई० आनंद ने समारोह का समापन के दौरान पूरे यूनियन बैंक टीम का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बताया कि इस तरह का जगरुक्ता अभियान आम आदमियों के लिए भविष्य में बहुत ही लाभप्रद साबित होगा।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!


 
                                                                                                                                            