 
                        
        22 जून तक स्कूल बंद रखने का निकला आदेश
 
            
                शेखपुरा
शेखपुरा जिला अधिकारी के निर्देशानुसार भीषण गर्मी को देखते हुए 22 जून तक सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल, प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय बंद रहेंगे। इसको लेकर शनिवार की देर शाम पत्र निर्गत कर दिया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा जारी किए गए पत्र में बताया गया है कि 16 जून तक स्कूल को बंद रखने के पिछले आदेश को बढ़ाते हुए 22 जून तक स्कूल को बंद रखने का आदेश निर्गत किया गया है जबकि शिक्षक व शिक्षिकाओं को स्कूल जाने का आदेश पूर्ववत रहेगा।
इसको लेकर राज्य स्तरीय एक पत्र के आलोक में मॉर्निंग स्कूल होने तथा सोमवार से खोलने का पत्र जारी किया गया था। यह पत्र जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी के द्वारा जारी किया गया था। बाद में जिला से पत्र जारी कर 22 तक छुट्टी की बात कही गयी।


इसको लेकर बिहार सरकार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन के द्वारा सभी जिला पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र निर्गत कर दिया गया है। पत्र में निर्देश दिया गया है कि भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए ग्रीष्मावकाश के बाद अपने जिले में अवस्थित सभी प्राथमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों का संचालन आवश्यकतानुसार दिनांक 30 जून तक प्रातःकालीन पाली में करने का निर्णय लिया जाए।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            