 
                        
        इम्प्रेस यूनिवर्स की विजेता पहुंची संस्कार पब्लिक स्कूल
 
            
                शेखपुरा।
इम्प्रेस यूनिवर्स की विजेता शिवानी सिंह गुरुवार को शेखपुरा के प्रतिष्ठित संस्कार पब्लिक स्कूल पहुंची श्रीमती सिंह ने वहां विद्यालय में नामांकित बच्चियों को महिला सशक्तिकरण का पाठ पढ़ाया। उन्होंने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिला किसी से कम नहीं है। वह सभी क्षेत्र में पुरुष के बराबर काम और प्रतिभा प्रदर्शन में सक्षम है।

शिवानी सिंह ने अपना खुद का उदाहरण देते हुए बताया कि वह हमेशा सामाजिक कार्यों से जुड़कर आज इस मुकाम पर पहुंची है। पिछले माह शिवानी सिंह 52 देशों के 18000 प्रतिभागियों को हराते हुए इम्प्रेस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था।
उन्होंने इस उपलब्धि के लिए शेखपुरा वासियों को विशेष रूप से धन्यवाद दिया है। शिवानी सिंह शेखपुरा जिले के कोरमा थानांतर्गत कटारी गांव निवासी स्वर्गीय रामचंद्र प्रसाद सिंह पूर्व प्राचार्य रामाधीन कॉलेज की पुत्रवधू है।
वह अपने पति के साथ अभी पंजाब के पटियाला मे रह कर सामाजिक कार्य में जुटी हुई है।
उन्होंने विद्यालय में मौजूद सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों से मुलाकात की प्रतियोगिता के दौरान अनुभवों को साझा किया।
उन्होंने जोर देकर कहा कि शादी के बाद लड़कियों के कैरियर की समाप्ति नहीं हो जाती बल्कि लड़कियों के कैरियर की यह एक नई शुरुआत है।

                                                        
                                
                                     उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर बल देते हुए सभी को अपने आसपास के अवसरों का लाभ उठाने की अपील की। इम्प्रेस यूनिवर्स की विजेता शिवानी सिंह के विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय के प्राचार्य विनोद कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने उन्हें फूल माला से स्वागत किया।
                                
                                
                                                उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर बल देते हुए सभी को अपने आसपास के अवसरों का लाभ उठाने की अपील की। इम्प्रेस यूनिवर्स की विजेता शिवानी सिंह के विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय के प्राचार्य विनोद कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने उन्हें फूल माला से स्वागत किया।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            