• Tuesday, 26 November 2024
सावधान: मास्क बांटने में फोटो सेशन कराने से नियमों का हो रहा उल्लंघन

सावधान: मास्क बांटने में फोटो सेशन कराने से नियमों का हो रहा उल्लंघन

DSKSITI - Small

शेखपुरा

शेखपुरा जिले में कुछ में लोग मुफ्त मास्क का वितरण तो कर रहे हैं परंतु नियमों का उल्लंघन भी किया जा रहा है। हालांकि कई लोग नियमानुसार मास्क का वितरण भी कर रहे हैं परंतु कई जगहों से मास्क वितरण कर फोटो सेशन कराने में कोरोना वायरस के लिए निर्धारित नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है ।

DSKSITI - Large

लोग एक दूसरे के संपर्क में आ रहे हैं और एक मीटर से कम दूरी पर संपर्क में रहते हुए फोटो सेशन कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर फोटो डाल रहे हैं। सोशल मीडिया पर फोटो डालने के इसी चाहत में हुए कोरोनावायरस से संबंधित सरकार के गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं । सरकार की गाइडलाइन में एक जगह अधिक लोगों को जमा नहीं होना है । साथ ही साथ किसी दूसरे लोगों के संपर्क से बचना है। एक मीटर से अधिक दूरी पर ही लोगों से संपर्क करना है। सैनिटाइजर का उपयोग हाथ धोने के विकल्प के रूप में करना है। अथवा लगातार साबुन से भी हाथ की सफाई करनी है। परंतु लोगों के द्वारा लगातार कई जगहों पर मास्क का वितरण किया जा रहा है। वहां भीड़ इकट्ठा हो रही है और लोग सोशल डिस्टेंस का पालन भी नहीं कर रहे हैं। एक दूसरे के संपर्क में आकर फोटो सेशन कर रहे हैं। इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि यह कानूनन गलत है और इस तरह के लोगों पर भी सरकार नजर रख रही है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From