 
                        
        बस कंडक्टर ने मांगा भाड़ा तो बेरहमी से पिटाई
 
            
                शेखपुरा
शेखपुरा में बस कंडक्टर के द्वारा बदमाश युवकों से भाड़ा महंगा पड़ गया और युवकों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। मारपीट की घटना सतपाल बस के कंडक्टर के साथ घटी। यह मारपीट की घटना टाटी पुल से पहले घटी। मारपीट में बिहटा गांव के युवक नीतीश कुमार सहित अन्य का नाम सामने आया है।

घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। इस संबंध में मिली सूचना में बताया गया कि पटना से शेखपुरा आ रही। बस पर बिहटा गांव से कुछ युवक शेखपुरा जाने के लिए चढ़ गए। युवकों के द्वारा बस में हंगामा भी किया जा रहा था । वहीं जब कंडक्टर के द्वारा बस भाड़ा मांगा गया तो टाटी पुल से पहले सभी युवकों ने बस रुकवा दी और कंडक्टर के साथ बेरहमी से मारपीट की। मारपीट में कंडक्टर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इस वजह से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं इस विवाद में कुछ देर के लिए आवागमन भी बाधित हुआ।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            