• Monday, 20 May 2024
संत मेरिस इंग्लिश स्कूल के विद्यार्थियों ने दिखाया जलवा, ग्रीन हाउस चैंपियन

संत मेरिस इंग्लिश स्कूल के विद्यार्थियों ने दिखाया जलवा, ग्रीन हाउस चैंपियन

DSKSITI - Small

बरबीघा।

प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान संत मेरिस इंग्लिश स्कूल के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन भव्य समारोह के बीच सम्पन्न हुआ जिसमें ग्रीन हाउस चैंपियन हुए और ब्लू हाउस उपविजेता रहें ।

इस प्रतियोगिता के दौरान चारो हाउस के खिलाड़ी अंतिम समय तक अपने टीम को जिताने के लिए संघर्ष करते दिखे ।

विजेता टीम के कप्तान मृत्युंजय को खेल प्रभारी प्रमोद चौधरी एवं शेखपुरा जिला के खेल प्रभारी विशाल कुमार ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी देकर सम्मानित किया तथा उपविजेता टीम के कप्तान सूरज राज को संस्थान की निदेशिका दीप्ती के एस ने ट्रॉफी देकर सम्मानित की।

वही इस प्रतियोगिता में ओवर ऑल चैम्पियन ट्रॉफी जूनियर किड्स बालिका वर्ग में अंजनी कुमारी वर्ग एल.के.जी जूनियर किड्स बालक वर्ग में राज कुमार वर्ग एल.के.जी सीनियर किड्स बालिका वर्ग में राज नंदनी वर्ग यू. के.जी सीनियर किड्स बालक वर्ग में हर्ष कुमार वर्ग यू. के.जी
सब जूनियर बालिका वर्ग में नेहा कुमारी, राखी कुमारी, वर्ग द्वितीय एवं तृतीय सब जूनियर बालक वर्ग में अनमोल कुमार वर्ग तृतीय जूनियर बालिका वर्ग में राखी कुमारी, वर्ग चतुर्थ जूनियर बालक वर्ग में आयुष कुमार वर्ग षष्ठ सीनियर बालिका वर्ग में सुकन्या कुमारी वर्ग नवम सीनियर बालक वर्ग में आकाश सिंह विनय वर्ग नवम बालिका वर्ग वाटर पासिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण ब्लू हाउस, रजत रेड हाउस, कांस्य व्हाइट हाउस वाटर पासिंग बालक वर्ग में स्वर्ण ग्रीन हाउस रजत ब्लू हाउस कांस्य व्हाइट हाउस रिले बालिका वर्ग में स्वर्ण ब्लू हाउस रजत ग्रीन हाउस कांस्य रेड हाउस रिले बालक वर्ग में स्वर्ण ग्रीन हाउस रजत ब्लू हाउस कांस्य व्हाइट हाउस रोप पूलिंग बालिका वर्ग में स्वर्ण ग्रीन हाउस रजत रेड हाउस कांस्य ब्लू हाउस रोप पूलिंग बालक वर्ग में स्वर्ण रेड हाउस रजत ग्रीन हाउस कांस्य ब्लू हाउस झटके ।

चैम्पियन ट्रॉफी एवं मेडल सर्टिफ़िकेट विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाओं के द्वारा दिया गया । मौके पर उपस्थित संस्थान के प्रचार्य प्रिंस पीजे ने कहा कि मुझे गर्व है कि हमारे विद्यायल की सीमा कुमारी ने राष्ट्रीय ताईक्वांडो के लिए अपनी जगह बनाई है । मुझे पूरी उम्मीद है कि वे गुजरात में अपना परचम लहराएगी ।

DSKSITI - Large

निदेशिका दीप्ती के.एस ने कहा हमारे विद्यालय के अंकित राज राज्य तरंग प्रतियोगिता में हाई जम्प प्रतियोगिता में रजत पदक झटक कर जिला का नाम रौशन किया है वही खेल प्रभारी शरद कुमार ने कहा कि गौरव कुमार राज्य तरंग प्रतियोगिता के शॉट पूट प्रतियोगिता में रजत पदक झटक कर जिला का नाम रौशन किया है
इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिका मौजूद थे ।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

sat

Comment / Reply From

You May Also Like