 
                        
        सास ससुर ने बहु को पीटकर कर दिया लहूलुहान, पति लेकर पहुंचा थाना
 
            
                शेखपुरा
शेखपुरा महिला थाना में एक पति अपने लहू लोहान पत्नी को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पहुंचा। पत्नी के साथ उसके ससुर और सास के द्वारा मारपीट की गई थी। यह मामला शेखपुरा बिहटा गांव का है। महिला थाना में प्रताड़ित महिला ने आवेदन दिया है।


महिला अर्चना भारती नालंदा जिले के मेहर गांव निवासी है और उसकी शादी बिहटा गांव निवासी कुंती देवी और बीरेंद्र यादव के पुत्र से हुई थी। महिला का पति विशाखापट्टनम में नौकरी करता था। वही बिहटा में आने पर महिला के साथ सास ससुर देवर इत्यादि के द्वारा मारपीट किया गया।
 
                                
                                
                                                पति है विवस
महिला ने बताया कि शादी के बाद से ही उसके सास-ससुर और ससुराल के लोग मारपीट करते हैं और इस मामले में महिला के पति ने बताया कि उसके सामने माता और पिता के साथ साथ पत्नी दोनों तरफ की समस्या हो गई है । इसलिए वह कुछ नहीं बोल पाते।
उसके पिता ने बीते दिन कहा कि तुम्हारी पत्नी के साथ मारपीट करूंगा तो हम खामोश रह गए। मेरे सामने कुछ समझ में नहीं आया। वहीं महिला ने बताया कि लगातार मारपीट किया जा रहा था। आज विवश होकर थाना पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज करा रहे हूं। महिला थाना अध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी।


इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            