• Saturday, 23 November 2024
सांसद ने की बड़ी पहल: बारिश के कहर पर आपदा क्षेत्र घोषित करने की मांग

सांसद ने की बड़ी पहल: बारिश के कहर पर आपदा क्षेत्र घोषित करने की मांग

DSKSITI - Small

बरबीघा

नवादा लोकसभा के सांसद चंदन कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर बारिश के बाद किसानों के हुए छति को देखते हुए नवादा संसदीय क्षेत्र के सभी प्रखंडों को आपदा क्षेत्र घोषित करने की मांग की है । सांसद ने शेखपुरा जिले के भी सभी प्रखंडों को आपदा क्षेत्र घोषित करने की मांग मुख्यमंत्री से की है।

अपने पत्र में सांसद ने कहा है कि पिछले दिनों हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि और तूफान की वजह से फसलों को भारी नुकसान हुआ है । इससे किसानों की कमर टूट गई है। किसानों को राहत देना बहुत जरूरी है। कई किसानों से उन्होंने खुद बात की है। जिसमें किसानों ने अपनी विवशता बताई है। उन्होंने कहा कि किसानों के नुकसान का मूल्यांकन उचित ढंग से करने के बाद किसानों को उचित मुआवजा देना चाहिए।

DSKSITI - Large

साथ ही साथ आपदा क्षेत्र की घोषणा भी की जानी चाहिए ।

उधर राष्ट्रीय समता पार्टी सेकुलर के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवकुमार ने भी किसानों के छति को भारी नुकसान देने वाला बताया और कहा कि किसानों को मुआवजा देने में शेखपुरा जिले के अधिकारी आनाकानी करते हैं । कृषि विभाग के अधिकारी बिना घूस लिए किसानों को मुआवजा भी नहीं देते और उचित रिपोर्ट भी नहीं करते जिससे किसानों को उचित मुआवजा नहीं मिल पाता। शिवकुमार ने अधिकारियों पर भेदभाव करने की बात बताते हुए कहा कि कई अधिकारी जानबूझकर कुछ पंचायतों को छोड़ देते हैं और उनको मुआवजा नहीं मिल पाता। शिवकुमार ने कहा कि शेखपुरा जिले के सभी किसानों को सामान्य रूप से नुकसान का मुआवजा नहीं मिलेगा तो वे आंदोलन करेंगे।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From