• Friday, 22 November 2024
संकट ग्रस्त बच्चों के संरक्षण के लिए दो दिवसीय कार्यशाला

संकट ग्रस्त बच्चों के संरक्षण के लिए दो दिवसीय कार्यशाला

DSKSITI - Small

शेखपुरा/श्रीनवास

शेखपुरा जिले में बाल संरक्षण को सशक्त बनाने के लिए समाहरणालय के मंथन सभागर में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला का उद्घटान जिलाधिकारी इनायत खान के द्वारा किया गया।


कार्यशाला में जिले के शिक्षा,स्वास्थ्य,पंचायती राज,श्रम,बाल संरक्षण,किशोर न्याय परिषद,बाल कल्याण समिति, बाल विकास,पुलिस,रेल पुलिस,एन जी ओ,अल्प संख्यक कल्याण, समाज कल्याण,जीविका, बुनियाद केंद्र, बिधिक सेवा प्राधिकार के अधिकारियों ने भाग लिया।कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी इनायत खान ने कहा कि जहां गम्भीर किस्म के अपराध बच्चों पर किये जा रहे है वैसे मामले में सुसंगत धाराओं के तहत एफ आई आर दर्ज किया जाय।

उन्होंने बताया कि पूर्व से बच्चों के लिए बने कानून को लागू कराने में सभी विभागों के अधिकारियों को बराबर भूमिका निभानी चाहिये। जिलाधिकारी ने बाल मजदूरी,बाल बिबाह, बाल शोषण जैसे कुरीतियों को रोकने में सभी को संबेदनशील बनने की आवश्यकता है।इस अवसर पर ए सी जे एम सह बिधिक सेवा प्राधिकार के सचिव बिबेका नंद ने बताया कि जिले में बाल गृह,पर्यवेक्षण गृह का अभाव है जिसके निर्माण की आवश्यकता है।


कार्य शाला को सम्बोधित करते हुए यूनिसेफ के परामर्शी शाहिद जावेद ने बताया कि बच्चे का सही परवरिश तथा संरक्षण के लिए समाज के सभी वर्गों की सहभागिता आवश्यक है।कार्य शाला में यूनिसेफ की गार्गी साहा, प्रेक्सी संस्था की बिजिता लक्ष्मी ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर कार्यशाला का मंच संचालन कर रहे बाल संरक्षण इकाई के प्रतिनिधि श्रीनिवास ने बताया कि बच्चे हमारे कल के भविष्य है इसलिये उनका संरक्षण नितांत जरूरी है।उन्होंने बताया कि बिहार के पांच जिले को बाल संरक्षण के लिए आकांशी जिला घोषित किया गया है जिसमे शेखपुरा भी है। इसी के तहत समाज कल्याण विभाग एबम यूनिसेफ के निदेशानुसार शेखपुरा जिले में बाल संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने के लिए तीन वर्षों के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है।कार्यशाला कल भी मंथन सभागार में संचालित की जायेगी।

DSKSITI - Large


कार्यशाला में सिविल सर्जन बीर कुँवर सिंह,अपर समाहर्ता सत्य प्रकाश शर्मा,उप विकास आयुक्त सत्येंद्र सिंह,डी एस पी मुख्यालय ए के द्विवेदी,कल्याण पदाधिकारी प्रमोद कुमार,अल्पसंख्यक कल्याण सत्येंद्र त्रिपाठी,डी पी ओ सर्वशिक्षा शतीश सिंह,श्रम प्रवर्तन अधिकारी अशोक कुमार, सी पी ओ संदीप भारती, सच्चिदानंद कुमार एल पी ओ चंदन कुमार,कविता कुमारी ने भाग लिया।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From