 
                        
        संत मेरिस स्कूल के बच्चों ने निकाला हरियाली जागरूकता अभियान
 
            
                शेखपुरा
बरबीघा- जल-जीवन और हरियाली बचाने के लिए संत मेरिस इंग्लिश स्कूाल के छात्र-छात्राओं ने बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्री डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह के पैतृक गॉंव माउर से साईकिल रैली निकालकर बरबीघा नगर परिषद के विभिन्नन चौक-चौराहो पर साईकिल चलाते हुए लोगों को जल-जीवन और हरियाली बचाने का संदेश दिया।

इस जागरूकता रैली में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कमला कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी रित्विक कुमार, संत मेरिस स्कूल के प्राचार्य प्रिंस पीजे, प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय, सरैया सह जिला खेल प्रभारी प्रमोद चौधरी, थाना प्रभारी, प्रधानाध्यापक कन्या मध्य विद्यालय बिनोद कूमार, प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय शेरपर सतीश कुमार एवं स्कूंल की छात्र-छात्रा शामिल हुए।
मौके पर उपस्थित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कमला कुमारी ने कहा कि यदि हम लोग जल संरक्षण एवं पेड-पौधे को नहीं बचाएगें तो हम लोगो को जीवित रहना संभव नहीं रहेगा। वहीं कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि लोगो को अपने-अपने गॉवों, कस्बें , मोहल्ला में सोखता बनाना चाहिए इससे जलो का संरक्षण होगा।

प्राचार्य प्रिंस पीजे ने कहा कि पेड-पौधे ही वर्षा कराती है यदि पेड-पौधे ही न रहेंगें तो जल कहॉं से आएगा इसलिए हम लोगो को ज्यादा से ज्याादा पेड-पौधे लगाना चाहिए और लोगो को इसके लिए जागरूक करना चाहिए।
 
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            