 
                        
        RTPS सेवा एक महीने से ठप, नौकरी और अन्य आवेदन देने वाले परेशान
 
            
                शेखपुरा
जिले में rtps की सेवा एक महीने ठप है। लोक सेवा अधिकार के तहत मिलने वाले प्रमाण पत्र नहीं मिलने से परेशानी हो रही है। जाति, आवास, आय प्रमाण पत्र लोगों का नहीं बन रहा है। इससे युवाओं के सामने बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है।
नौकरी पर खतरा हो गया है। कुछ लोग एक महीने से लगातार चक्कर लगा रहे हैं। इस वजह से लोगों में नाराजगी भी देखी जा रही है।
क्या हो गई है समस्या
शेखपुरा जिले के जिला प्रखंड मुख्यालय और बरबीघा प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न जगहों पर आरटीपीएस के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आवास प्रमाण पत्र इत्यादि बनाने की सुविधा है। यहां पर अभ्यर्थी के द्वारा आवेदन दिया जाता है। फिर प्रमाण पत्र बन कर मिलता है। यही प्रमाण पत्र विभिन्न नौकरी के आवेदनों में आवश्यक रूप से देना पड़ता है परंतु यह सुविधा पिछले एक महीने से काम नहीं कर रहा है।
क्या हो रही है परेशानी
 
                                
                                
                                                आरटीपीएस की सुविधा बिहार सरकार के द्वारा दी गई है। जिसके तहत लोक सेवा का अधिकार निर्धारित कर दिया गया है। 14 दिनों के अंदर प्रमाण पत्र बना कर देने की यह सुविधा दी गई है। इसी सुविधा के और सुचारू करने के लिए बिहार सरकार के द्वारा नए सॉफ्टवेयर पर काम शुरू किया गया था परंतु नए सॉफ्टवेयर का सर्वर लगातार असफल होने की वजह से प्रमाण पत्र बनाने में परेशानी हो रही है।
क्या कहते हैं अधिकारी
इसको लेकर अधिकारी का कहना है कि यह समस्या पूरे बिहार में हो रही है। इस जिले में थोड़ी अधिक समस्या सामने आ रही है। इस समस्या के समाधान को लेकर बिहार सरकार को सूचनार्थ भेज दिया गया है। समस्या को दूर करने के लिए काम किया जा रहा है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            