 
                        
        रोड रोबरी के लिए बिछाया था जाल, रास्ते से गुजर रहे विधायक भी फंसे
 
            
                शेखपुरा
शेखपुरा जिले के अरियरी के कृषि विज्ञान केंद्र के पास रविवार की रात्रि रोड रोबरी के लिए जाल बिछाया गया था। वहीं एक शादी समारोह से लौट रहे विधायक रणधीर कुमार सोनी भी इसमें फंस गए। हालांकि उन्होंने सावधानी बरती और तत्काल इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक दयाशंकर को दी और फिर पुलिस बुलाकर इसे खत्म करवाया।


इस मामले की जानकारी देते हुए उनके साथ चल रहे शंभू यादव ने बताया कि रात्रि में एक शादी समारोह से जब विधायक लौट रहे थे उसी क्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के पास रोड पर बांस लगाकर रास्ते को बंद किया गया था और कुछ लोग सड़क के किनारे छुप कर बैठे हुए थे । विधायक की गाड़ी वहां पहुंची तो सावधानी बस सभी लोग पहले ही उतर गए। विधायक की गाड़ी देखते ही असामाजिक तत्व भागने में सफल रहे। जबकि पुलिस को बुलाकर इस सारे मामले से अवगत कराया गया। हालांकि प्रमुख सड़क पर बांस बिछाकर लूटपाट की घटना को अंजाम देने की साजिश तो असफल हो गई परंतु पुलिस के गश्ती पर भी प्रश्नचिन्ह उठ रहा है।
 
                                
                                
                                                


इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            