 
                        
        जिप अध्यक्ष के द्वारा मनमानी से दुकान आवंटित करने को लेकर रोड जाम
 
            
                जिप अध्यक्ष के द्वारा मनमानी से दुकान आवंटित करने को लेकर रोड जाम
शेखपुरा
शुक्रवार को शेखपुरा रेलवे स्टेशन के सामने दुकानदारों के द्वारा रोड जाम कर दिया गया। रोड जाम की वजह से कई घंटों तक लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। यह रोड जाम दुकानदारों के द्वारा इसलिए किया गया क्योंकि दुकानदारों का आरोप है कि जिला परिषद अध्यक्ष के द्वारा नाजायज पैसे की उगाही और लेनदेन करके गलत तरीके से जिला परिषद के दुकान का आवंटन कर दिया गया है।
इसी को लेकर रोड जाम कर रहे लोगों ने काफी देर तक हंगामा किया। बाद में समझाने के उपरांत मामले को शांत कराया गया। रोड जाम कर रहे दुकानदारों ने आरोप लगाया कि वे लोग यहां फुटपाथ पर कई सालों से दुकान लगा रहे हैं। यहां आदेश दिया गया था कि जो लोग दुकान में रह रहे हैं उनके वंशज को ही या दुकान दिया जाना है। जब दुकान का जीर्णोद्धार हो रहा था तो दुकान का आवंटन हम लोगों के लिए ही किया जाना था परंतु जिला परिषद अध्यक्ष और ठेकेदार के मनमानी से उन लोगों को दुकान नहीं दिया गया है और इसी वजह से परेशानी हो रही है। गुस्साए लोगों ने रोड जाम कर दियाद्ध उधर, इस संबंध में उप विकास आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने कहा कि इस संबंध में उनके पास कोई जानकारी नहीं है। इस तरह से आवंटन नहीं किया जा सकता है। जबकि जिला परिषद अध्यक्ष के मोबाइल पर संपर्क किए जाने पर उनके पति के द्वारा डीडीसी से ही जानकारी लेने की बात कही।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            