• Friday, 03 May 2024
भोजन की बर्बादी रोककर भी बचा सकते हैं पर्यावरण: राहुल कुमार

भोजन की बर्बादी रोककर भी बचा सकते हैं पर्यावरण: राहुल कुमार

DSKSITI - Small

शेखपुरा

रालसोपा राष्ट्रीय महासचिव राहुल कुमार ने पर्यावरण को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि हमें पर्यावरण को बचाने के लिए रोचक तरीका खोजना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हम अब इस उपभोक्ता युग में किसी को उपभोग से रोक नहीं सकते हैं, लेकिन हाँ हम लोगों को सतर्कता से सीमित उपभोग के लिए प्रेरित कर सकते हैं। रालोसपा नेता ने जोर देकर कहा कि हमें बिजली, पानी, एयरकंडीशनर, गाड़ी सहित अन्य संसाधनों का इस्तेमाल बुद्धिमानी से सीमित करना होगा।

पर्यावरण दिवस पर उन्होंने आम लोगों से बहुत छोटा प्रयोग करने को कहा। उन्होंने कहा कि अगर लोग पर्यावरण का भला सोचते हैं तो उनको सिर्फ एक काम करना चाहिए, वो ये कि किसी भी स्थिति में भोजन न फेंके। जितना खाना हो प्लेट में उतना ही लें। उन्होंने कहा इससे न सिर्फ किसान का महत्व समझा जाएगा बल्कि पानी, बिजली, खाद, कीटनाशक, ढुलाई और पकाने में खर्च होने वाली ऊर्जा को बचाया जा सकता है। सिर्फ एक कदम से पर्यावरण का बहुत कुछ भला कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हर साल हमलोग लाखों टन खाद्यान्न बर्बाद कर देते हैं। घर से लेकर होटल और शादी विवाह जैसे कार्यक्रमों में पके भोजन की खूब बर्बादी की जाती है। हमें इससे बचना चाहिए।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like