 
                        
        गोलमाल कर नौकरी लेने के बाद आखिरकार ऐसे पकड़ा गया राजस्व कर्मचारी
 
            
                गोलमाल कर नौकरी लेने के बाद आखिरकार ऐसे पकड़ा गया राजस्व कर्मचारी
बरबीघा, शेखपुरा
बिहार में सरकारी नौकरियों में गोलमाल की खबरें लगातार आती रही हैं। इसी तरह की गोलमाल के खबरों में एक खबर यह भी है कि नौकरी के 3 महीने के बाद राजस्व कर्मचारी फर्जी तरीके से नौकरी लेने में पकड़ा गया।
नौकरी से बर्खास्त करने के बाद राजस्व कर्मचारी पर प्राथमिकी भी दर्ज करा दी गई है। यह मामला शेखपुरा जिले के बरबीघा के राजस्व कर्मचारी से जुड़ा हुआ है। इस मामले में जानकारी देते हुए बरबीघा के अंचल अधिकारी भुनेश्वर यादव ने बताया कि लखीसराय जिले के कवैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ला के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार की नौकरी 3 महीना पहले राजस्व कर्मचारी के रूप में हुई थी । 
 
                                
                                
                                                नौकरी के बाद जब   जांच की गई तो अंगूठे का निशान का बायोमेट्रिक मिलान करने पर सही नहीं पाया गया। धर्मेंद्र कुमार के हस्ताक्षर जो कई डॉक्यूमेंट पर दिए गए थे और परीक्षा से पहले दिए गए हस्ताक्षर में मिलान नहीं हुआ । इस तरह से  आवेदन देने में फोटो और पहचान चिन्ह दिया गया था उस पर कटे का निशान और तिल के निशान से संबंधित मामला फर्जी पाया गया। कई बिंदुओं पर जांच की गई जिसके बाद विभाग के द्वारा फर्जीवाड़ा पकड़े जाने पर विभाग धर्मेंद्र कुमार को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया। वहीं इस मामले में   थाना में एक प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई।
                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            