 
                        
        सेवानिवृत्त प्राध्यापक एवं एक महिला की कोविड-19 से मौत से हड़कंप
 
            
                सेवानिवृत्त प्राध्यापक एवं एक महिला की कोविड-19 से मौत से हड़कंप
शेखपुरा
जिले में कोविड-19 का दूसरा दौर काफी खतरनाक साबित होता जा रहा है। एक तरफ जहां कोविड-19 के पॉजिटिव केस की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है तो दूसरी तरफ मौत के आंकड़े ही बढ़ रहे हैं। सोमवार को कोविड-19 से दो लोगों की मौत की जानकारी मिली है। दो लोगों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग से लेकर आम लोगों में भी हड़कंप की स्थिति है ।
इस संबंध में मिली जानकारी में बताया गया कि कोविड-19 से पॉजिटिव शेखपुरा सदर प्रखंड के कटारी गांव निवासी सेवानिवृत्त प्राध्यापक रमेश प्रसाद सिंह की मौत हो गई है। रमेश सिंह की मौत पटना एम्स में इलाज के दौरान हो गया। इसकी पुष्टि सीएस डॉ केएमपी सिंह ने की। मिली जानकारी में बताया गया कि आरा से सेवानिवृत्त प्राध्यापक कोविड-19 से पॉजिटिव होने के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए एम्स में भर्ती करा दिया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उधर शेखपुरा नगर के सातबिगही मोहल्ला निवासी एक महिला के भी कोविड-19 से मौत की सूचना है। बताया गया कि पॉजिटिव होने के बाद महिला को इलाज के लिए बिहारशरीफ में भेजा गया जहां से पावापुरी मेडिकल अस्पताल में महिला को भर्ती कराया गया और वहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। दो लोगों की मौत के बाद जिले में कोविड-19 के दूसरे लहर में मरने वालों की संख्या 5 हो गई है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            