 
                        
        74 वें स्वतंत्रता दिवस के आयोजन का किया गया पूर्वाभ्यास, परेड और झंडोत्तोलन भी हुआ
 
            
                शेखपुरा
शेखपुरा जिले में 74 में स्वतंत्रता दिवस मनाने का पूर्वाभ्यास गुरुवार को किया गया। समाहरणालय के परेड मैदान में विधि पूर्वक पूर्वाभ्यास का आयोजन किया गया। इसमें डीडीसी सत्येंद्र सिंह एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित हुए और पूर्वाभ्यास किया । मौके पर पुलिस के जवानों ने परेड भी किया और झंडे को सलामी भी दी गई। शेखपुरा जिले में इसी स्थल पर झंडोत्तोलन 15 अगस्त को किया जाना है।

 
                                
                                
                                                
जिलाधिकारी द्वारा परेड का निरीक्षण 8:50 बजे पूर्वाहन में, समाहरणालय शेखपुरा के मैदान में झंडा तोलन का मुख्य समारोह 9:00 बजे पूर्वाहन, जिलाधिकारी का अभिभाषण 9:05 बजे, समाहरणालय शेखपुरा में 9.40 जिला ग्रामीण विकास अभिकरण 9.50, बिहार गृह रक्षा वाहिनी शेखपुरा शेखपुरा 10:00 बजे , अनुमंडल कार्यालय 10.10 बजे , अनुमंडल पुलिस कार्यालय 10:20 बजे, पुलिस केंद्र शेखपुरा 11:00 बजे पूर्वाहन, महादलित टोला का समय 11:30 बजे से निर्धारित है।
जिला का मुख्य समारोह 15 अगस्त को 09:00 बजे समाहरणालय के मैदान में आयोजित होगा। जहां पर जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा राष्ट्रध्वज को सलामी दी जाएगी और झंडोत्तोलन किया जाएगा। परेड का निरीक्षण जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा । सभी कार्यालय के प्रधान अपने अपने कार्यालय में झंडा तोलन का समय निर्धारित करेंगे।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            