 
                        
        राखी कांटेस्ट में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
 
            
                बरबीघा
बरबीघा के प्रतिष्ठित डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में रक्षा बंधन के अवसर पर ‘राखी मेकिंग कांटेस्ट’ आयोजित किया गया जिसमें बच्चों ने एक-से-बढ़कर एक आकर्षक राखियां बनाकर अपनी कलात्मकता का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया।

निदेशक सुधांशु शेखर ने बताया कि इस अनूठे कांटेस्ट का आयोजन विद्यालय की दोनों शाखाओं में अलग-अलग किया गया जिसमें बाज़ार एवं घरों में उपलब्ध विभिन्न सजावटी मटेरियल्स की मदद से एक-से-बढ़कर आकर्षक राखी बनाकर छात्र-छात्राओं ने अपनी कलात्मकता एवं सृजनशीलता का नमूना प्रस्तुत किया। सीनियर एवम जूनियर ग्रुप में बंटे कुल ढाई सौ बच्चों ने इस कांटेस्ट में हिस्सा लिया जिसमें दो-दो बच्चों की टीम द्वारा निर्धारित एक घंटे में राखी का निर्माण करना था। प्रतियोगिता में बच्चों ने रेशम के धागे, मोती, रत्न, मोरपंख, माचिस की तीली आदि सामग्रियों की मदद से एक-से-बढ़कर एक आकर्षक राखी तैयार की।
 
 
जूनियर ग्रुप में वर्षा रानी एवम सोनम भारती की राखी प्रथम जबकि मानसी – स्वीटी की राखी द्वितीय और सोनू और सुधांशु की राखी तृतीय चुनी गई। सीनियर ग्रुप में हिम प्रिया-आयुषी की राखी प्रथम जबकि ईशा-नीलू और मानवी-निशा की राखी क्रमशः द्वीतीय एवम तृतीय स्थान के लिए चयनित हुई। गोलापर शाखा में नैना-आशिका, सेजल-त्रिशला और सौम्या-शीतल की राखियां क्रमशः प्रथम, द्वीतीय एवम तृतीय स्थान के लिए चुनी गईं। विजेता छात्र-छात्राओं को प्राचार्य अरविंद मानव द्वारा पुरस्कृत किया गया।
                    *******

                                                        
                                
                                     इस बार के राखी मेकिंग कांटेस्ट में दिखी राष्ट्रीयता की झलक, कई बच्चों ने तिरंगे की थीम पर राखी बनाई। कांटेस्ट की को-ऑर्डिनेटर स्नेहलता पांडेय ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस एवम रक्षा बंधन की तिथियों के मिलने के संयोग के कारण ऐसा देखा जा रहा है। ज्ञात हो कि रक्षा बंधन के अवसर पर प्रत्येक वर्ष विद्यालय में रखी मेकिंग कांटेस्ट आयोजित की जाती है।
                                
                                
                                                इस बार के राखी मेकिंग कांटेस्ट में दिखी राष्ट्रीयता की झलक, कई बच्चों ने तिरंगे की थीम पर राखी बनाई। कांटेस्ट की को-ऑर्डिनेटर स्नेहलता पांडेय ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस एवम रक्षा बंधन की तिथियों के मिलने के संयोग के कारण ऐसा देखा जा रहा है। ज्ञात हो कि रक्षा बंधन के अवसर पर प्रत्येक वर्ष विद्यालय में रखी मेकिंग कांटेस्ट आयोजित की जाती है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            