 
                        
        5 करोड़ के लेन-देन का हिसाब वाला डायरी खोलेगा राज, निगरानी की छापेमारी
 
            
                5 करोड़ के लेन-देन का हिसाब वाला डायरी खोलेगा राज, निगरानी की छापेमारी
शेखपुरा
निगरानी की छापेमारी में मंगलवार की सुबह बरबीघा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार को जब पकड़ा गया तो प्रशासनिक महकमे में हड़कंप की स्थिति देखी गई। अब प्रशासनिक महकमे में हड़कंप की स्थिति के साथ-साथ भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी के मामले के उजागर होने के भी आसार बन गए हैं। दरअसल विजय कुमार के घर से पकड़े गए डायरी में पांच करोड रुपए के लेन-देन का हिसाब किताब भी पकड़ा गया है। उसमें किसके द्वारा कितना कमीशन दिया गया कितना कमीशन बाकी है । पूरा लेन-देन का हिसाब भी शामिल है। 16% कमीशन लेने की बात उस में लिखी हुई है। इस डायरी को निगरानी विभाग ने जप्त कर लिया है।
JE को हटाने की कही बात , पांच पर्सेंट बढ़ेगा कमीशन
बताया जाता है कि पकड़े गए कार्यपालक पदाधिकारी ने 5 परसेंट और कमीशन बढ़ने की बात कही थी और कहा कि जेई को हटा दिया गया है। उसको मिलने वाला पांच पर्सेंट कमीशन भी अब मुझ को ही देना होगा।
दो आधार कार्ड और दो पैन कार्ड इनकम छुपाने का जरिया
उधर इस मामले में निगरानी के हाथ दो आधार कार्ड और दो पैन कार्ड भी लगे हैं। निगरानी के हाथ दो आधार कार्ड और पैन कार्ड लगने से इस मामले में इनकम टैक्स छुपाने की बात भी सामने आ रही है। निगरानी के अधिकारी इसे इनकम टैक्स को लिखने की बात ही स्वीकार चुके हैं।
दोस्त ने दोस्त को पकड़ा
 
                                
                                
                                                निगरानी विभाग की छापेमारी में दोस्त ने दोस्त को पकड़ने का भी मामला सामने आया है। बताया जाता है कि निगरानी विभाग के डीएसपी देवेश कुमार और विजय कुमार एक ही बैच के अधिकारी रहे हैं और बिहार प्रशासनिक सेवा में दोनों का एक ही बैच था और देवेश कुमार के द्वारा ही इस छापेमारी का नेतृत्व किया गया है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            