 
                        
        स्वार्थ के लिए राजद के इस्तेमाल करने की उठी आवाज
 
            
                स्वार्थ के लिए राजद के इस्तेमाल करने की उठी आवाज
शेखपुरा
शुक्रवार को शेखपुरा में स्वार्थ के लिए राष्ट्रीय जनता दल पार्टी के इस्तेमाल करने की आवाज उठी और ऐसे लोगों को पहचान करके इसकी सूचना प्रदेश कार्यालय तक पहुंचाने की भी आवाज बुलंद की गई। मौका था पंचायती राज प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के स्वागत का। इसको लेकर वीआईपी रोड के एक निजी सभागार में समारोह का आयोजन हुआ। 
जिसमें कई नेताओं ने जिले के कुछ नेताओं के द्वारा अपने स्वार्थ में पार्टी का इस्तेमाल करने को लेकर जबरदस्त ढंग से आवाज उठाई और इसका प्रतिकार किया। साथ ही साथ ऐसे लोगों को चिन्हित करके प्रदेश कार्यालय तक आवाज बुलंद करने और वहां तक आवाज पहुंचाने की आवाज बुलंद की गई। इस स्वागत समारोह में प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र विद्यार्थी के प्रतिनिधि के रूप में राजद के वरिष्ठ नेता बालेश्वर यादव शामिल हुए । समारोह में पंचायती राज प्रकोष्ठ के विनय रावत सहित रामाश्रय, राजू यादव, विनय रावत, मुनेश्वर प्रसाद इत्यादि लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में सदानंद चौहान, गरीब प्रसाद, मथुरा यादव, नीतीश कुमार इत्यादि भी शामिल हुए।
लड्डू पहलवान बने प्रदेश उपाध्यक्ष
राष्ट्रीय जनता दल पंचायती प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष लड्डू पहलवान को बनाया गया। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र विद्यार्थी ने उनको प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है । जिस पर राजद नेता शम्भू यादव, संजय यादव, जगदीश यादव, इत्यादि ने बधाई दी है।
 
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!

 
                                                                                                                                            