• Sunday, 05 May 2024
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाला पथ संचलन, संघ के 94 वर्ष हुए पूर्ण

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाला पथ संचलन, संघ के 94 वर्ष हुए पूर्ण

DSKSITI - Small

शेखपुरा

रविवार को शेखपुरा पुरातन हिंदुस्तान संस्कृति विश्व बंधुत्व का मूल आधार है। हिंदू धर्म में शास्त्रों का विशेष महत्व रहा है । उक्त बातें धर्म जागरण समन्वय के प्रचारक विनोद कुमार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा आयोजित विजयादशमी उत्सव के अवसर पर स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा ।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार द्वारा 27 सितंबर 1925 को अश्विन विजयादशमी के दिन संघ की स्थापना नागपुर के मोहितबारा में किया गया था । पांच स्वयंसेवकों के साथ शुरू की गई संघ आज विशाल वटवृक्ष के रूप में विश्व की सबसे बड़ी स्वयंसेवी संगठन बन चुकी है ।

उन्होंने कहा संघ आज अपनी 94 स्थापना दिवस मना रही है जो सर्व धर्म सद्भाव के साथ सनातन संस्कृति विश्व बंधुत्व का मूल आधार है । शस्त्र हिंदुओं का आभूषण है । बौद्धिक समापन उपरांत स्वयंसेवकों ने परंपरागत शस्त्र का पूजन कर स्वयंसेवकों ने भगवा ध्वज संघ के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार भारत मां और गुरु जी के तैल चित्र के साथ अस्त्र-शस्त्र को फूल अक्षत रोली चंदन से पूजन किया ।

इसके उपरांत कदम से कदम ताल मिलाते हुए समाहरणालय मैदान से पथ संचलन का प्रारंभ किया , जो वीआईपी रोड होते हुए चांदनी चौक कटरा चौक खांड पर माहुरी टोला लालबाग चकदीवान ,बुधौली , महादेव नगर होते हुए 6 किलोमीटर चल कर अरधौति धाम में संपन्न हुआ । संघ की स्थापना दिवस और बुराई पर अच्छाई की जीत विजयादशमी के पर्व की बधाइयां दी ।


पथ संचलन के क्रम में शहर के दर्जनों स्थानों पर बच्चों एवं महिलाओं के द्वारा पुष्प वर्षा किया गया इस मौके पर सह जिला संघचालक राधेश्याम बरनवाल , सह जिला कार्यवाह अभय कुमार जिला प्रचारक रंजीत राठौर, संजीव कुमार, घोष प्रमुख गोपाल कुमार, नगर कार्यवाह राजीव कुमार, विशाल आनंद, प्रीतम कुमार, शिवम कुमार राहुल कुमार धर्मेंद्र कुमार सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From

You May Also Like