 
                        
        प्रश्नपत्र लीक, सामाजिक विज्ञान परीक्षा रद्द, 8 मार्च को फिर से परीक्षा
 
            
                पटना
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा प्रथम पाली मैट्रिक की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। अब 8 मार्च को होगी। इस संबंध में मिली सूचना में बताया गया है कि प्रथम पाली में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा को इसलिए रद्द किया गया है क्योंकि इसके प्रश्न पत्र लीक हो गए थे।
व्हाट्सएप पर जमुई में प्रश्न पत्र लीक होने और बड़ी संख्या में उसे पूरे बिहार में शेयर होने की बात सामने आई थी। इसके बाद इस परीक्षा को रद्द किया गया है। इसकी जानकारी में बताया गया है कि बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इस पर सख्ती दिखाते हुए कठोर कार्रवाई करने की बात कही है।
 
                                
                                
                                                
जमुई के झाझा से प्रश्न पत्र लीक होने की बात आई है। एसबीआई बैंक के ब्रांच से इस प्रश्न पत्र के लीक होने के प्रमाण भी मिले हैं। जिसके बाद संलिप्तता के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आदेश भी दिए गए हैं और परीक्षा को रद्द कर दिया गया है अब यह परीक्षा 8 मार्च को होगी।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            