 
                        
        मुंगेर विश्वविद्यालय NSS का प्रतिनिधित्व करेंगे प्रो० राहुल
 
            
                शेखपुरा
स्थानीय रामाधीन महाविद्यालय शेखपुरा में तीन वर्षों से अधिक समय तक राष्ट्रीय सेवा योजना के सक्रिय कार्यक्रम पदाधिकारी के रूप में कार्य करने के विशेष अनुभव के कारण मुंगेर विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक ने पटना में होने वाले सेहत सेंटर के नोडल अधिकारी के ट्रेनिंग के लिए प्रोo राहुल कुमार को नामित किया है।

ज्ञातव्य है कि मुंगेर विश्वविद्यालय के अधीन रामाधीन महाविद्यालय में ही एकमात्र सेहत सेंटर का आवंटन बिहार सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा किया गया है। एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी और रेड रिबन क्लब के नोडल को ही सेहत सेंटर के नोडल के रूप में नियुक्त किया जाता है। यह ट्रेनिंग पटना में 17 और 18 मार्च को होटल क्लार्क इन में संपन्न होगा।
यह भी उल्लेखनीय है कि वर्तमान में प्रो० राहुल कुमार ने आर एस कॉलेज तारापुर में अपनी प्रतिनयुक्ति के आलोक में रामाधीन महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी ,रेड रिबन क्लब के नोडल,सेहत सेंटर के नोडल,एनसीसी के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर,रूसा के नोडल अधिकारी, इबीएसबी क्लब के समन्वयक, और रामाधीन महाविद्यालय शिक्षक संघ के सचिव पद से त्यागपत्र दे दिया है।
                    वहीं रामाधीन महाविद्यालय से नोडल अधिकारी के रूप में डॉ अमित कुमार ट्रेनिंग लेंगे तो वहीं पियर एडुकेटर के रूप में आकाश कश्यप और सपना कुमारी को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            