 
                        
        प्रेम प्रसंग: साढ़े चार लाख के साथ युवती का अपहरण और फिर युवक के साथ पकड़ा जाना..
 
            
                शेखपुरा
प्रखंड के बाजितपुर गांव से ₹4 लाख 35 हजार बैंक में जमा करने जा रही एक युवती के अपहरण की प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई गई। युवती के अपहरण के बाद रेल पुलिस के द्वारा उसे सफलता के साथ बरामद कर लिया गया। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। इस मामले में शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के इंदाय मोहल्ला निवासी रामप्रवेश यादव के पुत्र मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
प्रेम प्रसंग का है मामला
हालांकि इस पूरे मामले को प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है। इसकी पुष्टि पुलिस दबी जुवान से कर रही। मिली सूचना में बताया गया है कि 30 दिसंबर को युक्ति ₹435000 बैंक में जमा करने जा रही थी। इसी दौरान उसका अपहरण कर लिया गया। स्थानीय थाना में इसकी प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई। प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पुलिस छानबीन कर रही थी। इसी दौरान यूपी में रेल पुलिस ने इटवा में दोनों को बरामद कर लिया।
₹2 लाख रुपये भी बरामद
युवक मनीष कुमार के पास से ₹200000 की बरामदगी की भी सूचना पुलिस को मिली है। पुलिस ने दोनों को यूपी के इटावा से वापस शेखपुरा लाने के लिए टीम को रवाना कर दिया गया है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मोबाइल के टावर लोकेशन के आधार पर पुलिस सक्रियता दिखा रही थी और इसी बीच रेल पुलिस से संपर्क किया गया और पता चला कि दोनों दिल्ली की ओर जा रहे हैं। तभी रास्ते में इटावा में रेल पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            