• Saturday, 23 November 2024
अंतर्जातीय प्रेम विवाह करने के बाद भटकने को विवश विनीता

अंतर्जातीय प्रेम विवाह करने के बाद भटकने को विवश विनीता

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

अंतर्जातीय प्रेम विवाह करने के बाद विनीता अपने बच्चे को गोद में लेकर न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रही है । इसी क्रम में विनीता अपने बच्चे को पिता तथा परिवार का साया देने के लिए मदद की आस में जिला महिला हेल्पलाइन पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। विनीता पिछड़ी जाति से आती हैं ।जबकि उसके पति नीतीश कुमार उच्च जाति से।

जिला के करडे थाना के लुतौत गांव निवासी शिवनंदन महतो की पुत्री विनीता ने बताया कि उसकी शादी नालंदा जिला के दीपनगर थाना क्षेत्र के पावा गांव निवासी मनोज कुमार के पुत्र नीतीश कुमार के साथ 10 अप्रैल 2017 को बिहारशरीफ के मनीराम अखड़ा में हुई थी। शादी का उसके पास नोटरी के यहां का पति पत्नी के रूप में शपथ पत्र भी है ।विनीता ने कहा कि वह दिल्ली में अपने फूफा के पास रहती थी। लड़का नीतीश भी वही अपने चचेरे फूफा के यहां घूमने आया था और इसी क्रम में दोनों कि एक दूसरे से जान पहचान हुई और धीरे धीरे प्रेम हुआ जो बाद में शादी में बदल गया। लड़का के परिवार वालों की जानकारी के बिना दोनों छिपकर चुपके से शादी करने के बाद पति ने उसे बिहार शरीफ में किराए का मकान लेकर रखा । उसे एक पुत्र भी पैदा हुआ जो 11 माह का है ।

बच्चा होने के बाद होने के बाद पति का व्यवहार बदल गया और वह अपने गांव नहीं ले जाना चाहता है। विनीता कई बार अपने ससुराल जाने का प्रयास किया किंतु पति ने उसे अपने सास-ससुर के पास ले जाने से इंकार कर दिया। विनीता ने बताया कि पति कहता है कि हमारे खिलाफ कुछ करोगी तो मार डालेंगे। पति का फिलहाल जहानाबाद की एक लड़की के साथ प्रेम होने की जानकारी मिली है तथा वह अब उससे दूसरी शादी रचाना चाहता है। जिसके कारण वह उसे नजरअंदाज कर रहा है। उधर हेल्पलाइन की परामर्शी फरहीन निशा ने बताया कि लड़का नीतीश कुमार के साथ साथ उसके माता-पिता को भी नोटिस भेजा गया है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From