 
                        
        पुलिस वेतन मद में 50 लाख का घोटाला, अकॉउंटेंट सहित चार हिरासत में…
 
            
                शेखपुरा
शेखपुरा पुलिस कप्तान दयाशंकर द्वारा पुलिस के वेतन निकासी में घोटाले के मामले को संज्ञान में आते ही संभावित आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर की जा रही है।
पुलिस वेतन निकासी का यह घोटाला पुलिस के वेतन को फर्जी तरीके से निकाल लेने के रूप में सामने आ रहा है।
हालांकि इस संबंध में पूरी बात अभी सामने नहीं आ रही है। चर्चा की अगर मानें तो कोई 50 लाख का घोटाला तो कोई 80 लाख का घोटाला कह रहा है।
इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस कप्तान दयाशंकर ने बताया कि वेतन निकासी में अनियमितता की बात उनके सामने आई है। उस व्यक्ति को पूछताछ कर मामले को खंगाला जा रहा है। डीएसपी मुख्यालय इसकी छानबीन कर रहे हैं। ट्रेजरी और बैंक से निकासी की जांच हो रही है।
अनियमित रूप से निकासी की बात प्रथम दृष्टया सामने आ रही है। इस पर कार्रवाई की जाएगी।
अनियमितता करने वालों पर प्राथमिकी भी दर्ज होगी।
 
                                
                                
                                                पुलिस कप्तान ने बताया कि उनके संज्ञान में इस तरह की बात आते ही उन्होंने पूरे मामले को खंगाला और पिछले तीन साल का रिकॉर्ड खंगाला जा रहे है जिसमें वेतन निकासी के सारे आंकड़े हैं। गड़बड़ी सामने आ रही है। इस पर सख्त कार्रवाई होगी।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!

 
                                                                                                                                            