• Monday, 25 November 2024
हाथी पर सवार हो नामांकन करने पहुंचे पंडित जी ने कहा दलित के वोट से मिलता है विजय

हाथी पर सवार हो नामांकन करने पहुंचे पंडित जी ने कहा दलित के वोट से मिलता है विजय

DSKSITI - Small

हाथी पर सवार हो नामांकन करने पहुंचे पंडित जी ने कहा दलित के वोट से मिलता है विजय

शेखपुरा

शेखपुरा में मंगलवार को सदर प्रखंड के गवय गांव से जब पंच के लिए नामांकन कराने के लिए हाथी पर सवार होकर पंडित जी निकले तो देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। रास्ते में लोगों का अभिवादन करते हुए वे चलते रहे और लोगों की भीड़ पीछा करती रही। कौतूहल से लोग जानना चाह रहे थे। बाद में पता चला कि पंच के लिए नामांकन कराने के लिए निकले हैं।

इस न्यूज पोर्टल पर पंचायत चुनाव में प्रचार के लिए संपर्क करें 9430804472

इस संबंध में गोपाल मिश्र ने बताया कि 15 साल से वे लगातार जीत दे रहे हैं । निर्विरोध भी उनका विजय होता है। 500 उनका वोटर है जिसमें 400 महादलित परिवार से मुसहर जाति के हैं।

उनके वोट से उनको लगातार विजय मिलती है। इस बार भी सभी का आशीर्वाद मिलेगा। उन्होंने बताया कि पंच रहते हुए न्याय के काम में, पंचायत के काम में उनकी भागीदारी मजबूत रहती है और लोगों से बेहतर व्यवहार और पंचायत में सहयोग की वजह से सभी का सहयोग मिलता है। बताया कि एक घर ब्राह्मण होते हुए भी सभी उनको वोट करते हैं।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From