 
                        
        इस ऐतिहासिक मंदिर में पंचमुखी शिव करते हैं मनोकामना पूरी, दूर-दूर से आते हैं श्रद्धालु
 
            
                
बरबीघा (शेखपुरा)
बरबीघा से 5 किलोमीटर की दूरी पर कुसेढ़ी गांव में स्थित पंचबदन शिव मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक है। पंचबदन पंचमुखी शिव मंदिर को लोग मनोकामना पूरक शिव मंदिर के रूप में पूजते हैं। यहां का शिव मंदिर ऐतिहासिक और पौराणिक भी है।
पौराणिक है शिव मंदिर
हालांकि इस मंदिर की स्थापना कब की गई इस संबंध में जानकार लोग कोई नहीं बता पाते परंतु सत्तर बर्षीय ग्रामीण रामदेव सिंह कहते है कि देवघर यात्रा पर जा रहे बभनबीघा गांव के छठ्ठू गुरु जी को जब रास्ते यह सपना आया कि देवघर जाने के बजाय आप कुसेढ़ी गांव में जाइए वहां पीपल पेंड के नीचे भगवान शिव की प्रतिमा है तो वह कुसेढ़ी गांव आए और स्वप्न में बताए गए स्थान पर खुदाई कि जहां से पंचमुखी शिवलिंग निकला। बाद में ग्रामीणों के द्वारा उस शिवलिंग को स्थापित कर मंदिर का निर्माण किया और पूजा पाठ की जाने लगी।
सावन माह और शिवरात्रि में होती है विशेष पूजा
पंचमुखी शिव मंदिर में शिवरात्रि और सावन माह में विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है। शिव भक्तों की भारी भीड़ मंदिर में देखी जाती है और दूर-दूर से लोग यहां आकर भगवान शिव को जल अर्पित करते हैं।
 
                                
                                
                                                महोत्सव का भी होता है आयोजन
मंदिर कमेटी के द्वारा शिवरात्रि महोत्सव का भी आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर जहां भव्य धार्मिक अनुष्ठान होंगे। वहीं जागरण का भी आयोजन किया गया है।
सुरक्षा की है पूरी व्यवस्था*हत्या करने पर आजीवन कारावास की सजा, विधवा को एक लाख देने का जुर्माना -* http://sheikhpuranews.com/life-imprisonment-for-murder-a-fine-of-one-lakh-to-the-widow/
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष कार्यानंद सिंह ने बताया कि मंदिर में सुरक्षा का पूरा इंतजाम है। मंदिर कमेटी के लोग यहां सक्रिय रहते हैं।

इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            