• Sunday, 20 April 2025
पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र के निधन पर शोक सभा आयोजित

पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र के निधन पर शोक सभा आयोजित

stmarysbarbigha.edu.in/

बरबीघा

साईं कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग ओनामा में आज भारतीय राजनेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डा0.जगन्नाथ मिश्र की अकास्मिक मृत्यु पर शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में उपस्थित महाविद्यालय के अध्यक्ष अंजेश कुमार ने कहा कि डॉ० मिश्र तीन बार बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं ।

डा0 मिश्रा ने शिक्षा के क्षेत्र मे एक नई क्रांति का आगाज किया जिससे पुरे बिहार मे प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा आम लोगों के लिए सुलभ हो पाया। शिक्षा के साथ ही साथ इनकी रुचि राजनीति में बचपन से ही रही थी और इन्होने राजनीति मे भी बिहार राज्य ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान कायम किए।

इनके योगदान को बिहार कभी भुल नहीं पाएगा। इसी क्रम में राजभवन के निर्देशानुसार मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर की प्रतिकुलपति डॉ० कुसुम कुमारी का महाविद्यालय में औचक निरीक्षण हुआ जिसमें उन्होंने महाविद्यालय के लाइब्रेरी का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान संतुष्टि व्यक्त की और साथ ही शोक सभा में भी सम्मिलित होकर इन्होने अपनी सम्वेदना कुछ इस प्रकार व्यक्त की की डा0 मिश्र एक प्रखर शिक्षाविद, राजनेता एवं कुशल मुख्यमंत्री रहते हुए एक चितंक की भूमिका भी निभाई । तीन बार मुख्यमंत्री एवं एक बार केन्द्रीय मंत्री रहने का सौभाग्य इऩको प्राप्त हुआ।इनका कार्यकाल सराहनीय रहा जो एक मिशाल है।

।इस अवसर पर कालेज के.सहायक प्राचार्य सर्वेश कुमार राय , प्राध्यापक राकेश गिरी,विश्वजीत कुमार, उदय भान, अस्मिता कुमारी, खुशबू, लक्ष्मी गिरी, निभा शर्मा पुस्तकालय अध्यक्ष प्रियंका कुमारी राजाराम, रघुवीर शंकर, आसित अमन रवि रंजन एवं सीताराम सिंह की उपस्थिति रही।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From