• Sunday, 20 April 2025
लकवा सहित अन्य पांच रोगों से ग्रस्त बच्चों पर निगरानी रखने का निर्देश

लकवा सहित अन्य पांच रोगों से ग्रस्त बच्चों पर निगरानी रखने का निर्देश

stmarysbarbigha.edu.in/

शेखपुरा।

शुक्रवार के दिन सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं आर0आई0 नोडल अधिकारी का वी0पी0डी0 पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ एमपी सिंह ने किया।

जिसमें डब्लूएचओ के एसएमओ डॉ0 बडा प्रसाद के द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। इस बाबत सिविल सर्जन ने बताया कि शिविर में उपस्थित चिकित्सकों व अन्य को लकवा , खसरा , कुकुर खांसी डिप्थीरिया , चिकेन पॉक्स , पोलियो आदि पांच रोग के लक्षण वाले रोगियों का यदि किसी क्लिनिक या अस्पताल में भर्ती कराये जाने व इलाज कराने की सूचना मिलने पर अविलम्ब इसकी सूचना जिला कार्यालय को देने को कहा गया है।

ताकि वैसे बच्चों में उनकी बीमारी की पहचान की जा सके। साथ ही उसका विशेष जांच किया जा सके। ताकि इन बीमारियों के उन्मूलन हेतु चलाये जा रहे अभियान की सफलता को आंकी जा सके। उन्होंने बताया कि पोलियो रोग का उन्मूलन लगभग सभी जगह हो चुका है।फिर भी लकवा ग्रस्त बच्चों में इसकी जांच की जाएगी कि कहीं बच्चे को पोलियो तो न पकड़ लिया। उन्होंने कहा कि इस पर विभाग मुस्तैदी के साथ निगरानी रख रही है। आर0 आई0 के रख रखाव और उपयोग पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ0 के एम0पी0 सिंह द्वारा बताया गया और कहा गया कि आशा द्वारा बच्चों और गर्भवती महिलाओं का सर्वेक्षण करवाया जा रहा है। जिसके पूर्ण होने पर नया माइक्रोप्लान तैयार किया जाएगा। इस प्रशिक्षण में डब्ल्यू0एच0ओ0 मॉनिटर प्रशांत कुमार आदि उपस्थित रहे।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From