 
                        
        ऑक्सीजन प्लांट नहीं कर रहा काम, प्रधानमंत्री से कराया उद्घाटन
 
            
                ऑक्सीजन प्लांट नहीं कर रहा काम, प्रधानमंत्री से कराया उद्घाटन
शेखपुरा
शेखपुरा सदर अस्पताल में पीएम केयर्स फंड के द्वारा ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है । इस ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जानी है। गुरुवार को देशभर में इस तरह के ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन प्रधानमंत्री के द्वारा किया गया।
शेखपुरा सदर अस्पताल में लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट अभी काम नहीं कर रहा। तकनीकी गड़बड़ी की वजह से इसमें समस्या है। कंपनी इसके लिए दिल्ली से टीम आने की बात कही गई है। उधर, प्रधानमंत्री के देशभर में किए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन में शेखपुरा सदर अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर अस्पताल के प्रबंधक धीरज कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री के द्वारा देशभर में ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन के अभियान में शेखपुरा सदर अस्पताल प्लांट भी उद्घाटन किया गया। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र उपाध्याय, डीपीएम श्याम कुमार निर्मल सहित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
ऑनलाइन इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री के द्वारा किया गया। इस दौरान टीवी के माध्यम से प्रधानमंत्री का संबोधन भी यहां पर सुना गया । प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य कर्मियों से विभिन्न मुद्दे पर बातचीत भी की। उन्होंने अपने संबोधन में सेवा कार्य की सराहना भी की। प्रधानमंत्री के द्वारा देश भर में प्लांट का उद्घाटन तो किया गया परंतु सदर अस्पताल में लगाया गया ऑक्सीजन प्लांट ऑक्सीजन प्लांट लगाने वाले कंपनी की लापरवाही से अभी तक शुरू नहीं हुआ है। स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कई बार कंपनी के अधिकारियों को लिखा गया है। तकनीकी गड़बड़ी ठीक करने के लिए दिल्ली से टीम आने की बात कही गई है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            