• Wednesday, 27 November 2024
Ors: ओआरएस आपके घर आशा दीदी पहुँचा रही है या नहीं…जान लीजिए

Ors: ओआरएस आपके घर आशा दीदी पहुँचा रही है या नहीं…जान लीजिए

DSKSITI - Small

बरबीघा

स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से आज से सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। इसकी शुरुआत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आत्मानंद कुमार , चिकित्सा पदाधिकारी डॉ फैसल अरसद एवं नूर फातिमा ने ors एवं जिंक कार्नर का उद्घाटन कर किया।

यह कार्यक्रम 25.06.2018 से 07.07.2018 तक चलना है जिसके अंतर्गत 5 साल तक के सभी बच्चों को ors का वितरण किया जाना है तथा दस्त से ग्रसित बच्चों को ors एवं जिंक दिया जा रहा है।

इसके लिए आशा दीदी के द्वारा घर घर जाकर ors और जिंक उपलब्ध कराया जा रहा है। प्राथमिक स्वास्थ केंद्र बरबीघा, अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र मालदह के साथ साथ सभी स्वास्थ्य उपकेन्द्र एवं टीकाकरण सत्र पर भी ors एवं जिंक कार्नर बनाया गया है। जहाँ ors तैयार करने की विधि के अलावा हैंड वाशिंग के बारे में भी विस्तार से जनता को बताकर जन जागरूकता फैलाया जा रहा है।

इस कार्यक्रम की सफलता के लिए स्वास्थ्य प्रबंधक राजन कुमार, प्रखंड प्रबंधक केयर इंडिया अमन कुमार, पिरामल फाउंडेशन, नीरज कुमार एवं यूनिसेफ से आविद अली अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
इस कार्यक्रम की सफलता मुख्य रूप से जन जागरूकता पर निर्भर है।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

ors

Comment / Reply From