• Sunday, 12 May 2024
शेखपुरा में एक दिन पूरब दूसरे दिन पश्चिम : एक दिन उत्तर दूसरे दिन दक्षिण की तरफ खुलेंगीं दुकाने

शेखपुरा में एक दिन पूरब दूसरे दिन पश्चिम : एक दिन उत्तर दूसरे दिन दक्षिण की तरफ खुलेंगीं दुकाने

DSKSITI - Small

शेखपुरा में एक दिन पूरब दूसरे दिन पश्चिम : एक दिन उत्तर दूसरे दिन दक्षिण की तरफ खुलेंगीं दुकाने

शेखपुरा

शेखपुरा नगर परिषद के द्वारा कोविड-19 की परेशानी से बचने के लिए जिलाधिकारी के निर्देशानुसार रणनीति के तहत एक दिन पूरब और एक दिन पश्चिम। 1 दिन उत्तर और 1 दिन दक्षिण की तरफ दुकानें खोलने का आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश के अनुसार विभिन्न जगहों को चिन्हित करते हुए बताया गया है कि 1 दिन सोमवार को पूरब की तरफ दुकान खुलेंगे तो पश्चिम की तरफ अगले दिन दुकान खुलेगा।

कुछ जगहों पर उत्तर की तरफ दुकानें खोलने का निर्देश दिया गया है तो अगले दिन दक्षिण की तरफ की दुकानें खोलने का निर्देश दिया गया है। कोविड-19 में भीड़भाड़ से बचने के लिए इस तरह के आदेश दिए गए। हालांकि इस आदेश की किरकिरी भी हो रही है। जदयू नेता प्रेम गुप्ता ने इसे अटपटा फैसला बताते हुए पुराने फैसले के तहत ही चिन्हित करके एक दिन एक तरह की दुकानें तो दूसरे दिन दूसरी तरह की दुकानें खोलने की मांग की है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From