• Friday, 22 November 2024
रक्षाबंधन के दिन राखी का लिफाफा  पहुंच गया दूसरे डाकघर तब डाकीया ने किया अनोखा काम

रक्षाबंधन के दिन राखी का लिफाफा  पहुंच गया दूसरे डाकघर तब डाकीया ने किया अनोखा काम

DSKSITI - Small
रक्षाबंधन के दिन राखी का लिफाफा  पहुंच गया दूसरे डाकघर तब डाकीया ने किया अनोखा काम
बरबीघा, शेखपुरा
शेखपुरा जिले के बरबीघा डाकघर में रक्षाबंधन के दिन नालंदा जिले के हरनौत प्रखंड के बेल्छी थाना अंतर्गत बाली गांव का एक लिफाफा पहुंच गया। उस लिफाफा में पटना के जोधनबीघा से मीना कुमारी नामक बहन ने अपने भाई सच्चिदानंद के लिए राखी भर कर भेजी थी।
रक्षाबंधन के दिन रविवार को यह लिफाफा बरबीघा डाकघर में मिलने के बाद डाकघर के डाकपाल राजीव रंजन कुमार, शाखा डाकपाल अरुण कुमार एवं सदरपुर के शाखा डाकपाल संतोष कुमार असमंजस में पड़ गए। क्योंकि इस नियमानुसार भेजने में कई दिन बाद राखी भाई को मिलता। फिर राखी के दिन एक बहन के प्रेम के धागे को उसके भाई के गांव तक पहुंचाने की रणनीति बनने लगी। दरअसल बरबीघा डाकघर से हरनौत के बेल्छी के बाली गांव की दूरी 55 किलोमीटर थी। वहां तक लिफाफा पहुंचाने में परेशानी हो रही थी। राखी के दिन लिफाफा मिलना बहुत आवश्यक था। नियमों के अनुसार यदि उसे लौटा कर भेजा जाता तो एक सप्ताह लगना था। फिर सभी ने रणनीति बनाकर बाइक के माध्यम से बहन के प्रेम के धागे को पहुंचाने का संकल्प लिया। संतोष कुमार डाकीया बने राखी को भाई तक पहुंचा दिया।
DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From