 
                        
        पुलिस को देखते ही तालाब में कूद गया शराब कारोबारी
 
            
                शेखपुरा
जिले के कोरमा थाना अंतर्गत मुबारकपुर गांव में बुधवार की रात्रि में पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई। यह छापेमारी प्रदीप राम नामक शराब कारोबारी के शराब के अड्डे पर किया गया। इसका नेतृत्व थानाध्यक्ष रंजन कुमार कर रहे थे। वहीं पुलिस को आते देख शराब कारोबारी जब अपने आपको चारों तरफ से घिरा हुआ पाया तो वह तालाब में कूद गया।
 
                                
                                
                                                तालाब में कूदने के बाद भागने में सफल रहा है। इसकी जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि शराब के कारोबारी प्रदीप राम को पकड़ने के लिए पुलिस की घेराबंदी की गई थी। गुप्त सूचना के आधार पर देसी शराब बनाने की बात सामने आ रही थी। इसी को लेकर छापेमारी की गई। छापेमारी में शराब कारोबारी तालाब में कूद कर भागने में सफल रहा। वहीं पर 20 लीटर निर्मित देसी शराब को पुलिस ने बरामद कर लिया है और आरोपी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है जबकि शराब के अड्डे पर देसी शराब बनाने के उपकरण चूल्हा इत्यादि को भी पुलिस ने नष्ट कर दिया है। बता देंगे यहां पर पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई है । शराब कारोबारी लगातार देसी शराब बनाकर बेचने का काम करता हैं।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            