 
                        
        ओडीएफ की बैठक में भड़के जनप्रतिनिधि, कहा नहीं हो रहा शौचालय का भुगतान
 
            
                शेखोपुरसराय।
शेखोपुरसराय प्रखंड में सोमवार को किसान भवन में शेखपुरा जिला के शेखोपुरसराय प्रखंड के ओडीएफ घोषित करने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रमोहन पासवान, अंचलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामदेव पासवान, प्रमुख बेवी देवी की अध्यक्षता में बैठक किया गया।
बैठक में विशेष रूप से शौचालय के मुद्दा पर चर्च की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि जो भी शौचालय नहीं बनाए हैं वह 3 दिन के अंदर शौचालय बना ले। इसे लेकर शेखपुरा जिला 31 जुलाई को ओडीएफ घोषित किया जा रहा है।

मौके पर प्रखंड के सभी कर्मचारी ने बैठक में एक सवाल खड़ा कर दिया। बताया कि शेखोपुरसराय प्रखंड कार्यालय में एक भी शौचालय नहीं है और साथ ही पानी पीने के लिए चापाकल से गंदा पानी गिर रहा है।
टोला सेवक सुनील मांझी ने बताया कि प्रखंड में महिलाएं कर्मचारी के लिए शौचालय की भी सुविधा उपलब्ध कराया जाए।
मुखिया अभिमन्यु सिंह ने बताया की सबसे पहले ओनमा पंचायत प्रखंड में घोषित किया गया था जिसे लेकर आज तक शौचालय की भुगतान नहीं हुई है। इसे लेकर ग्रामीणों ने शौचालय बनाने से असमर्थ है।
अम्बरी मुखिया ने बताया कि महादलित टोले में कुछ लोगों को जमीन नहीं है जिसे लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को सामाजिक शौचालय बनाने के लिए जगह भी मुहैया करा दिया गया है लेकिन अभी तक महादलित टोला में शौचालय नहीं बना है। और भुगतान नहीं होने से ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के भी बात नहीं मान रहा है।
 
                                
                                
                                                बैठक में प्रखंड के सभी पंचायत के मुखिया वार्ड सदस्य पंचायत समिति प्रमुख जीविका दीदी आशा कर्मी एनम प्रखंड के सभी कर्मी अंचल कार्यालय के सभी कर्मी एवं काफी संख्या में शौचालय भुगतान को लेकर बैठक में मौजूद थे
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            