• Saturday, 23 November 2024
प्रसवपूर्व जाँच-सह-परिवार नियोजन कैम्प का आयोजन

प्रसवपूर्व जाँच-सह-परिवार नियोजन कैम्प का आयोजन

DSKSITI - Small

शेखोपुरसराय।

शेखोपुरसराय प्रखंड अंतर्गत पांची गाँव में स्वास्थ्य विभाग एवं केअर इंडिया के संयुक्त प्रयास से आज प्रसवपूर्व जाँच-सह-परिवार नियोजन कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें गर्भवती महिलाओं का वजन, ऊँचाई, ब्लडप्रेशर, खून जाँच के साथ-साथ परिवार नियोजन की सुविधा प्रदान की गई।

साथ ही साथ स्तनपान, प्रसवपूर्व तैयारी, हैंड वाशिंग, ऊपरी आहार
का प्रदर्शन के अलावा सामान्य रोगी का इलाज कर दवा वितरित की गई। इस अवसर पर केअर के अमन कुमार ने बताया कि प्रसवपूर्व जाँच एवं परिवार नियोजन की सुविधा समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना तथा सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ आम जनमानस तक पहुँचना ही इस कैम्प का मुख्य उद्देश्य है।


ज्ञातव्य हो की पांची इस प्रखंड का सबसे दुर्गम क्षेत्र है जिस कारण ज्यादातर प्रसव घर पर ही हो जाता है। इस तरह के कैम्प के आयोजन द्वारा संस्थागत प्रसव को बढ़ावा मिलेगा। कैम्प में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, शेखोपुरसराय के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ श्रवण कुमार, डॉ बिपिन कुमार , प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक, त्रिलोकीनाथ पांडेय, बी.सी.एम. रंजीत कुमार, ए.एन.एम. निरंजना कुमारी, बबिता कुमारी, कुमारी निशा, नोमान सगीर, पप्पू कुमार आदि उपस्थित थे।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From