 
                        
        मंदिर-मस्जिद के दरवाजे आम लोगों के लिए बंद : नाइट कर्फ्यू लागू
 
            
                मंदिर-मस्जिद के दरवाजे आम लोगों के लिए बंद : नाइट कर्फ्यू लागू
शेखपुरा
शेखपुरा जिले में मंदिर और मस्जिद के दरवाजे आम लोगों के लिए बंद कर दिए गए हैं । आम लोग अब धार्मिक स्थलों पर भीड़ भाड़ नहीं लगा सकते। साथ ही साथ बाजार, सब्जी मंडी, मछली बाजार इत्यादि जगहों पर भी भीड़ लगाने वालों पर कार्रवाई होगी। इसके लिए जिलाधिकारी इनायत खान के द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों को इस पर कार्रवाई करने के लिए कहा गया है । कोरोना की समस्या को देखते हुए धार्मिक स्थलों पर भीड़ भाड़ नहीं लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी के साथ साथ सब्जी मंडी, मछली मंडी इत्यादि जगहों पर भीड़ भाड़ लगाने वालों पर भी सख्ती की जाएगी।
श्राद्ध कार्यक्रम में 200 से अधिक शामिल होने पर कार्रवाई
जिलाधिकारी के निर्देश पर सामाजिक समारोह पर पाबंदी लगा दी गई है। भीड़ नहीं लगाना है। आवश्यक सामाजिक कार्यक्रम के भी नियम बना दिए गए हैं। अंत्येष्टि कार्यक्रम में 50 आदमी से अधिक शामिल नहीं हो सकते। जब की शादी विवाह और श्राद्ध के कार्यक्रम में 200 से अधिक लोगों की भीड़ लगाने पर कार्रवाई की जाएगी। आपदा अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई किए जाने का निर्देश अधिकारियों को जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            