• Friday, 27 December 2024
नवादा सांसद ने विकास की कर दी पहल, रेल मंत्री से मिले, श्री बाबू के नाम पर रेलवे स्टेशन का नाम

नवादा सांसद ने विकास की कर दी पहल, रेल मंत्री से मिले, श्री बाबू के नाम पर रेलवे स्टेशन का नाम

DSKSITI - Small

नवादा सांसद ने विकास की कर दी पहल, रेल मंत्री से मिले, श्री बाबू के नाम पर रेलवे स्टेशन का नाम

 

नवादा/शेखपुरा

 

 

नवादा लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद विवेक ठाकुर के द्वारा नवादा संसदीय क्षेत्र में विकास की पहल शुरू कर दी गई है । इसको लेकर सांसद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से गुरुवार को मुलाकात की और इसकी जानकारी सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर साझा किया।

एक्स पर साझा किए गए अपनी मांगों को उन्होंने रखा जिसमें नवादा में आरओबी शीघ्र बनाने के साथ-साथ बरबीघा विधानसभा के सबसे महत्वपूर्ण मांग, बरबीघा रेलवे स्टेशन का नाम बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्णा सिंह के नाम पर रखने की मांग भी शामिल है। उन्होंने कई तरह की मांग को रखा है, जो नीचे है. 

 

 

"विकसित नवादा" के संकल्प का आगाज

 

आज दिल्ली में माननीय रेलमंत्री श्री @AshwiniVaishnaw जी से शिष्टाचार मुलाकात कर नवादा लोकसभा में रेल सुविधाओं को बढ़ाने एवं लंबित रेल परियोजनाओं को गति देने को लेकर विस्तृत चर्चा की, जो निम्नवत है। साथ ही उन्हें पुनः रेलमंत्री बनने पर बधाई दी।

 

✓ नवादा स्टेशन के समीप रेलवे फाटक पर आरओबी का अविलंब निर्माण।

DSKSITI - Large

✓ नवादा से बिहारशरीफ तक नई रेल लाइन का निर्माण।

✓ श्रमजीवी व राजगृह इंटरसिटी एक्सप्रेस का तिलैया जंक्शन तक विस्तार।

✓ महाबोधी एक्सप्रेस का नवादा स्टेशन तक विस्तार।

✓ बरबीघा-पटना नई रेल लाइन का त्वरित गति से निर्माण।

✓ बरबीघा स्टेशन का नामकरण डॉ.श्रीकृष्ण सिंह स्टेशन रखा जाए।

✓ काशीचक स्टेशन पर एक रेलवे टिकट आरक्षण काउंटर का निर्माण।

✓ नवादा स्टेशन पर दोनों प्लेटफार्म तरफ सामान्य रेलवे टिकट काउंटर का निर्माण।

✓ चातर हॉल्ट के समीप अधिकृत रेलवे समपार फाटक का निर्माण।

✓ वारिसलीगंज स्टेशन के निकट मंजौर गांव के समीप रेलवे समपार फाटक का निर्माण।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like