 
                        
        उत्तर प्रदेश में स्टार प्रचारक बने बिहार के नवीन
 
            
                उत्तर प्रदेश में स्टार प्रचारक बने बिहार के नवीन
बरबीघा, शेखपुरा
शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड के कुटोत गांव निवासी नवीन कुमार को उत्तर प्रदेश में पार्टी के द्वारा चुनाव को लेकर स्टार प्रचारक बनाया गया है। बिहार से पार्टी के एकमात्र स्टार प्रचारक नवीन बनाए गए हैं। यह स्टार प्रचारक नवीन कुमार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के द्वारा बनाया गया है।
नवीन कुमार पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं और बरबीघा विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। इस संबंध में नवीन कुमार ने बताया कि 30 लोगों को पार्टी ने उत्तर प्रदेश के चुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाया है जिसमें शरद पवार, प्रफुल पटेल, सुप्रिया सुले, नवाब मलिक इत्यादि लोग को शामिल किया गया है। इसी सूची में उन को भी शामिल किया गया है। 23 सालों से पार्टी के लिए समर्पित भाव से काम कर रहे हैं। इसी का परिणाम है कि पार्टी ने उन्हें यह सम्मान दिया है। पार्टी के विकास और विचारधारा को वह हमेशा से बेहतर करने में लगे रहते हैं।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            