 
                        
        दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत युबाओं के लिए नौकरी का प्रशिक्षण
 
            
                शेखपुरा।
ग्रामीण युवाओं के कौशल विकास के लिए काम कर रही केंद सरकार की योजना दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (DDU-GKY) एवं गरीबी उन्मूलन हेतु प्रयास बिहार सरकार की परियोजना “जीविका” के माध्यम से शेखपुरा जिला समाहरणालय के सामने स्थित “रूमन टेक्नोलाॅजी प्राइवेट लिमिटेड” (Rooman Technologies Pvt. Ltd.) के प्रशिक्षण केंद्र पर स्वयं सहायता समूहों से सम्बद्ध परिवारों के इच्छुक उम्मीदवारों का परिचयात्मक सत्र आयोजित किया गया।
इस सत्र में जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक अनीशा ने उपस्थित युवाओं को बताया कि, प्रशिक्षण प्राप्त करने में आप सब अपनी इच्छाशक्ति जगायें और पुरे मन से दिये जा रहे विभिन्न ट्रेडों के प्रशिक्षण को प्राप्त करें।
सेंटर हेड अश्विनी ने बताया कि वर्तमान में यहाँ 2 ट्रेड में प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा जिनमें 1. अकाउटेंसी एवं 2. FTCP कम्प्युटर हार्डवेयर का प्रशिक्षण यहाँ दिया जाएगा एवं पटना स्थित केंद्र पर मल्टी क्विज़ीन-बहु व्यंजन ट्रेड में आवासीय प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। ये सभी प्रशिक्षण 6 माह के हैं जिनमें इन्हें संस्था की तरफ से युनिफाॅर्म एवं किट निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। काउंसलर कस्तुरी ने बताया कि, प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं के सॉफ्ट स्किल्स, बॉडी लैंग्वेज इत्यादि पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा ताकि प्लेसमेंट एवं आॅन जॉब ट्रेनिंग के दौरान कोई समस्या ना आये।
जीविका जिला कार्यालय शेखपुरा से उपस्थित जिला परियोजना प्रबंधक अनीशा एवं प्रबंधक-रोजगार आनंद शंकर के साथ प्रबंधक-अनुश्रवन अमरजीत कुमार, प्रबंधक-सामुदायिक वित्त अविनाश कुमार एवं प्रबंधक-संचार रवि केशरी ने सम्मिलित रूप से पुरे ट्रेनिंग सेंटर का भ्रमण किया जिसमें कम्प्युटर लैब, क्लास रूम के साथ-साथ शौचालय में साफ सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था का भी निरिक्षण किया।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!

 
                                                                                                                                            