 
                        
        राजो सिंह हत्याकांड में सुदर्शन ने हाई कोर्ट से याचिका लिया वापस
 
            
                शेखपुरा।
कांग्रेस के पूर्व सांसद राजो सिंह हत्या कांड के संबंध में दायर याचिका को बरबीघा से कांग्रेस के विधायक एवं सूचक सुदर्शन कुमार ने वापस लिया।
जिला न्यायालय के आदेश के खिलाफ उन्होंने पटना उच्च में याचिका दायर की थी।

सुदर्शन कुमार स्व राजो सिंह के पौत्र हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकरी के अनुसार सूचक सुदर्शन कुमार ने हत्या के प्राथमिकी में नामजद पूर्व शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी, शेखपुरा विधायक रंधीर कुमार सोनी, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष मुकेश यादव, राजद नेता लट्टू यादव आदि के खिलाफ यहां निचली न्यायालय में संज्ञान लेने की गुहार लगायी थी।

उन्होंने इन लोगो का नाम इस हत्या कांड में जोड़ने के लिए न्यायालय के समक्ष दंड विधान प्रक्रिया की धारा 319 के तहत आवेदन दिया था।
यहां निचली न्यायालय में आवेदन स्वीकार नहीं करने पर उन्होंने पटना उच्च न्यायालय की शरण ली थी। बताया गया कि 2015 में उच्च न्यायालय ने भी सूचक के आवेदन को ख़ारिज कर दिया था।
तब सूचक न्याय की गुहार लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुचे। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को अस्वीकार करते हुए पटना उच्च न्यायालय को विचार करने का आदेश दिया था।
 
                                
                                
                                                इसी आवेदन को सूचक ने सोमवार को पटना उच्च न्यायालय से वापस ले लिया है। इस प्रकार इस मामले में अब इन लोगो की किसी प्रकार की सहभागिता नहीं रही। हालांकि राजो सिंह हत्या कांड की कार्रवाई अभी भी यहां न्यायालय में विचाराधीन है। इस मामले में शम्भू यादव सहित कई आरोपी न्यायिक कार्रवाई का सामना कर रहे हैं।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            